RRB GK Questions in Hindi


RRB GK Questions in Hindi | RRB GK के प्रश्न हिंदी

  • जनगणना संघ सूचि के अंतर्गत वर्णित है ।
  • भारत का संविधान भारत को राज्य संघ के रूप में वर्णित करता है ।
  • मछलियों के यकृत तेल में विटामिन डी की प्रचुरता होती है ।
  • क्षुद्र-ग्रह मंगल और बृहस्पति के बीच देखे जाते है ।
  • तुलबुल परियोजना झेलम नदी पर है ।
  • बाबरनामा के लेखक बाबर है ।
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को मनाया जाता है ।
  • प्रकाश वर्ष दुरी का मात्रक है ।
  • मानव शरीर का सामान्य ताप 37°C होता है ।
  • अंतिम मुग़ल सम्राट बहादुर शाह द्वितीय था ।
  • भारत छोड़ो आंदोलन का नारा महात्मा गाँधी ने दिया था ।
  • राशियों की कुल संख्या 12 है  ।
  • एंजाइम मूलरूप से प्रोटीन है ।
  • सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह शुक्र है ।
  • बिन्दुसार मौर्य वंश का शासक था ।
  • लिंगराज मंदिर भुवनेश्वर में स्थित है ।
  • मकाउ की मुद्रा को पटाका कहा जाता है ।
  • सिनेमा का अविष्कार निकोलस और जीन लुथिए ने किया था ।
  • पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह चन्द्रमा है ।
  • हर्ष का राजकवि बाणभट्ट था ।
  • हाइड्रोजन बम का अविष्कार एडवर्ड टेलर ने किया था ।
  • विश्व स्वास्थ दिवस 7 अप्रैल को मनाया जाता है ।
  • दक्षिण अमैरिका में चारागाह को पम्बास कहा जाता है ।
  • भारत में प्रथम स्वर्ण मुद्राए यूनानियों ने चलाई थी ।
  • भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैय्यबजी थे ।
  • राज्य अपहरण नीति को लार्ड डलहौजी ने क्रियान्वित किया ।
  • आर्थिक अपक्षय सिद्धांत के प्रतिपादन दादाभाई नौरोजी थे ।
  • राज्यसभा में मनोनीत सदस्यों की अधिकत्तम संख्या 12 होती है ।
  • सुंडा जलडमरूमध्य जावा तथा सुमात्रा के बीच स्थित है ।
  • राष्ट्रीय आय का आकलन केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन करता है ।
  • गाँधी इरविन समझौता 5 मार्च 1931 को हुआ ।
  • विश्व बैंक का मुख्यालय वॉशिंगटन डी सी में है ।
  • योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधामंत्री होता था ।
  • अर्थशास्त्र का जनक आदम स्मिथ को कहा जाता है ।
  • शिक्षा समवर्ती सूचि के अंतर्गत आता है ।
  • इंडिया हॉउस लन्दन में स्थित है ।
  • लाफिंग गैस का रासायनिक नाम नाइट्रोजन ऑक्साइड (N²o) है ।
  • भारत में बैंक का पहली बार राष्ट्रीयकरण 1969 ईसवी में हुआ ।
  • मुद्राराक्षस के लेखक विशाखदत्त है ।
  • रुसी क्रांति 1917 ईसवी में हुई थी ।
  • लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में अध्यक्ष प्रमाणित करता है ।
  • मोनाजाइट थोरियम का अयस्क है ।
  • इंग्लैंड का प्रथम प्रधानमंत्री रॉबर्ट वालपोल था ।
  • आजाद हिन्द फौज का gathan 1942 ईसवी में हुआ था ।
  • लोदी वंश का अंतिम शासक इब्राहिम लोदी था ।
  • गरसोप्पा (जोग) प्रपात शरावती नदी पर है ।
  • राष्ट्रिय समुद्र विज्ञानं संस्थान गोवा में स्थित है ।
  • भारत देश का सबसे बड़ा कृषि प्रायोगिक फॉर्म अम्बाला में स्थित है ।
  • राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष उपराष्ट्रपति होता है ।
  • भारत में प्रतिवर्ष सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है ।
  • रक्त- चाप (दाब) धमनियों में उच्च होता है ।
  • चक्रवात नींमदाब के कारण से आता है ।
  • भारत देश में प्रथम रेल लार्ड डलहौजी के शासनकाल में चलाया गया था ।
  • 1556 में पानीपत की दूसरी लड़ाई अकबर और हेमू के बीच हुई थी ।
  • मानसरोवर झील तिब्बत में स्थित है ।
  • विजयनगर तुंगभद्रा नदी के तट पर स्थित है ।
  • बहमनी राजाओ की राजधानी गुलबर्गा थी ।
  • तड़ित विद्युत् विसर्जन के द्वारा उत्पन्न होता है ।
  • रेबीज नामक रोग विषाणु (वाइरस) द्वारा होता है ।
  • मानव का सामान्य रक्त दाब 120/80 मिमी होता है ।
  • शहद में मुख्यता कार्बोहाइट्रेड होता है ।
  • संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को राज्यों का संघ कहा जाता है ।
  • विक्टोरिया प्रपात जैम्बेजी नदी पर है ।
  • हिरे की चमक का कारण प्रकाश का सम्पूर्ण आतंरिक परावर्तन है ।
  • रजिया सुल्तान इल्तुतमिश की बेटी थी ।
  • भारत में सर्वाधिक शुद्ध सोने के सिक्के कुषाण वंश के शासको ने जारी किए ।
  • सूर्य की ऊर्जा का मुख्य कारण नाभिकीय संलयन है ।
  • सिख गुरु गुरु अंगददेव ने गुरुनानक की जीवनी लिखी थी ।
  • रोम शहर टाइटन नदी के किनारे बसा है l
  • राज्यसभा द्वारा लोकसभा को धन- विधेयक 14 दिनों में लौटा दिए जाने चाहिए ।
  • चोल राजाओ की राजधानी तंजौर थी ।

 

Share