भारत में परिवहन व्यवस्था कैसी है?


भारत में परिवहन व्यवस्था कैसी है? | भारत देश में परिवहन व्यवस्था 

Job Laksh

भारत देश में केंद्रीय सड़क निधि का गठन 1929 के साल में हुआ था । और सिमा सड़क संगठन की स्थापना 1960 में हुई थी । तथा भारत देश में सड़को की कुल लम्बाई है 58.9 लाख किलो मीटर इतनी और जिसका विश्व में दूसरा स्थान लगता है । और राष्ट्रिय राजमार्ग की लम्बाई है 1,32,500 किलो मीटर तथा सबसे लम्बा राष्ट्रिय राजमार्ग है NH-44 जो की श्रीनगर से कन्याकुमारी तक 11 राज्यों तक फैला हुआ है । और सबसे छोटा राष्ट्रिय राजमार्ग है NH-47(A) जो की केरल से कोच्चि और वेलिंगटन द्वीप तक जाता है । जवाहर सुरंग जो है वह स्थित है NH-1 (A) मार्ग पर । और राष्ट्रिय राजमार्गो का चौराहा कहा जाता है झाँसी को जो की स्थित है मध्य प्रदेश में । NH-1 और 2 को सम्मिलित रूप से ग्रैंड ट्रंक रोड जो की कोलकाता से अमृतसर को जोड़ता है उसे उपाधि दी या नाम दिया गया है । राष्ट्रिय राजमार्गो के निर्माण और रख- रखाव की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है । राज्य राजमार्गो के निर्माण और रख रखाव की जिम्मेदारी होती है राज्य सरकार की । तथा स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अंतर्गत 5846 किलो मीटर लम्बे राजमार्गो व्दारा चार महानगरों दिल्ली , मुंबई , चेन्नई , और कोलकाता को जोड़ा गया । 10 नवंबर को परिवहन दिवस व् 7 तारीख से लेकर 13 तारीख तक जनवरी महीने में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है । और सडको की सर्वाधिक लम्बाई महाराष्ट्र राज्य में, और सडको की सबसे काम लम्बाई है सिक्किम राज्य में । तथा रोड रिसर्च इंस्टीट्यूड स्थित है नई दिल्ली में , और भारत देश में वायु परिवहन की शुरुवात हुई थी 1911 ईसवी में प्रयागराज से लेकर नैनी तक के बिच में । एयर इण्डिया की स्थापना 1953 में हुई थी । एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुई थी ‘पवन हंस’ जिसकी स्थापना हुई थी 15 अक्टूबर 1985 के साल में , और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का गठन 1 अप्रैल 1985 को किया गया था । भारत देश का कोच्चि में (नेंदुबासरी) का हवाई अड्डा भारत देश का प्रथम निजी या प्राइवेट क्षेत्र का हवाई अड्डा है। भारत देश में 13 बड़े व 200 छोटे बंदरगाह है। भारत देश का सबसे बड़ा बंदरगाह है आर्थिक राजधानी मुंबई में और न्हावाशेवा जो की अब जवाहर लाल नेहरू के नाम से प्रचलित है यह देश का सबसे बड़ा, कृत्रिम और आधुनिक बंदरगाह है । और दीनदयाल उपाध्याय बंदरगाह जो की पूर्व नाम कांडला में गुजरात राज्य में स्थित एक ज्वारीय बंदरगाह है जिसे मुक्त व्यापार क्षेत्र घोषित किया गया है। और सबसे पुराना तथा कृत्रिम बंदरगाह चेन्नई में स्थित है । तथा मुंबई और कोचीन के बंदरगाह जो की एक प्राकृतिक बंदरगाह है । पहला रासायन बंदरगाह जो की दाहेज गुजरात राज्य में स्थित है । और सबसे गहरा बंदरगाह है विशाखापत्तनम का तथा बड़ा पृष्ठ-प्रदेश वाला बंदरगाह जो की कोलकाता में स्थित है। तथा बड़ा कम्प्यूटराइज और निगमित बंदरगाह है कामराज बंदरगाह जिसका की पुराना नाम था एन्नोर जो की चेन्नई में स्थित है। वी ओ चिदम्बरनार जिसका की पुराना नाम है तूतीकोरिन जो स्थित है तमिलनाडु में यह एक मतस्य बंदरगाह है। और मोर्मुगाओ बंदरगाह जो की गोवा राज्य में स्थित है, और पारादीप बंदरगाह ओडिसा राज्य में स्थित है । तथा अलेप्पी बंदरगाह स्थित है केरल राज्य में तो हमने इस पाठ में सम्पूर्ण भारत देश की परिवहन प्रणाली का इसमें पूर्ण और महत्वपूर्ण जानकारी का अध्ययन व अभ्यास किया है ।


भारत देश की प्रतिरक्षा प्रणाली की सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी 

Job Laksh

भारतीय थल सेना(Army), वायु सेना(Air Force) और नौसेना (Navy) का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। और भारत देश के प्रथम रक्षा मंत्री बलदेव सिंह थे। और थल सेना को सात कामना में बाँटा गया है दक्षिणी कमान जो की स्थित है पुणे में, मध्य कमान है लखनऊ में , पूर्वी कमान है कोलकाता में , उत्तरी कमान है उधमपुर में पश्चिमी कमान है चंडीगढ़ में दक्षिणी- पश्चिमी कमान है जयपुर में और प्रशिक्षण कमान का मुख्यालय स्थित है शिमला में । भारतीय थल सेना के प्रथम कमांडर इन चीफ जो की थल सेनापति के नाम से भी जाने जाते है वह के एम्  करियप्पा थे । और प्रथम फिल्ड मार्शल जनरल माणिक शॉ थे । भारत देश की थल सेना विश्व की चौथी और, वायु सेना पांचवी और नौसेना सातवीं बड़ी सेना है । भारत देश की राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी जो की NDA के नाम से भी जानी जाती है वह स्थित है खडकवासला पुणे में और वायु सेना अकादमी हैदराबाद में स्थित है , भारतीय मिलिट्री (सैनिक) अकादमी देहरादून में स्थित है तथा इंडियन नेवल अकादमी कोचीन में है । नौ सेना को तीन कामना में बाँटा गया है दक्षिणी कमान है कोच्चि में , पूर्वी कमान है विशाखापटनम में तथा पश्चिमी कमान स्थित है मुंबई में , भारतीय नौसेना का प्रथम अध्यक्ष वाइस एडमिनिरल आर डी कटारी 1958 में थे । भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी 8 अक्टूबर 1932 में जो की सात कमांड में बटी हुई है । वायुसेना का प्रमुख वायु सेनाध्यक्ष होता है , तथा भारतीय वायु सेना के प्रथम एयर चीफ एडमिनिरल थॉमस ऍमहर्ट थे। और वायुसेना के प्रथम भारतीय अध्यक्ष एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी 1954 में थे। वायुसेना का ध्येयवाक्य है ‘नभ: स्पृशम दीप्तम’ और नौसेना का ‘शं नो वरुण’ है । भारत देश का सर्वोच्च वीरता पुरष्कार है परमवीर चक्र जिसके प्रथम विजेता थे मेजर सोमनाथ शर्मा नवम्बर 1947 में , तीनो सेनाओ का प्रमुख राष्ट्रपति होता है । थल सेना का प्रधान चीफ ऑफ़ द आर्मी स्टाफ ,जल सेना का प्रधान एडमिनिराल रैंक का चीफ ऑफ़ द एयर स्टाफ होता है ल थल सेना दिवस 15 जनवरी को , नौसेना दिवस 4 दिसंबर को और वायुसेना दिवस 8 अक्टूम्बर को मनाया जाता है । भारत देश में बनी पहली पनडुब्बी का नाम है आई एन एस शाल्कि था । और स्वदेश डिजाइन तथा स्वदेश में निर्मित प्रथम प्रक्षेपात्र 1988 में प्रक्षेपित पृथ्वी है । भारत देश में बनने वाला सबसे पहला युद्धपोत आई एन एस नीलगिरि था। और प्रथम विमान वाहक पोत था INS विक्रांत , भारतीय वायुसेना का पहला नाम था रॉयल इंडियन एयरफोर्स और नौसेना का सबसे पहला नाम रॉयल इंडिया मेरिन था । तो इस पाठ में हमने भारतीय सेना दे रही प्रतिरक्षा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी का अभ्यास हमने पूर्ण रूप से किया है ।

Share