सबसे बड़ा पुरस्कार क्या होता है?


सबसे बड़ा पुरस्कार क्या होता है?   महत्वपूर्ण पुरस्कार और सन्मान 

Job laksh

भारत देश का सर्वोच्च सन्मान है भारत रत्न पुरस्कार और भारत रत्न को राष्ट्रीय पुरस्कार के तौर पर 1954 में प्रारंभ हुआ । इस पुरस्कार से सन्मानित प्रथम भारतीय थे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे । और भारतरत्न पुरस्कार से सन्मानित पहिली भारतीय महिला थी इंदिरा गाँधी जिन्हे की 1971 के साल में ऐसे प्रदान कराया गया था। सर्वप्रथम मरने के बाद भारत रत्न पुरस्कार से सन्मानित किया गया था लाल बहादुर शास्त्री जी को 1966 के साल में , और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को मरणोत्तर भारत रत्न पुरस्कार दिया गया 1990 में , और सर्वप्रथम भारत रत्न के विदेश के प्राप्तकर्ता थे खान अब्दुल गफ्फार खा जो की पाकिस्तान से थे इन्हे 1987 में यह पुरस्कार प्रदान कराया गया था। और मदर टेरेसा को भारत रत्न पुरस्कार दिया गया था 1980 में , बुकर पुरस्कार जितने वाली प्रथम भारतीय महिला थी अरुंधति रॉय जिन्हे की यह पुरस्कार प्रदान कराया गया था 1997 के साल में , बुकर पुरस्कार दिया जाता है साहित्य लेखन के क्षेत्र में , और रैमन मैग्सेसे पुरस्कार दिया जाता है फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रैमन मैग्सेसे के नाम पर जो की प्रारंभ हुआ था 1958 के दशक में , एशिया महाद्वीप का नोबेल कहलाता है मैग्सेसे पुरस्कार । रैमन मैग्सेसे पुरस्कार सन्मानित प्रथम व्यक्ति थे आचार्य विनोबा भावे जिनको की इस पुरस्कार से 1958 में सन्मानित किया गया था । रैमन मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी किरण बेदी जिन्हे की यह पुरस्कार प्रदान कराया गया था 1994 के साल में , और भारत देश का सर्वोच्च वैज्ञानिक पुरस्कार है भटनागर पुरस्कार , और नॉरमन बोरलॉन थे अमेरिका देश के और इनके ही नाम से बोरलॉन पुरस्कार प्रदान कराया जाता है और इसकी शुरुवात हुई थी 1973 के साल से । बोरलॉन पुरस्कार प्रदान करता है फर्टिलाइजर कंपनी जो की कोरोमंडल इंटरनेशनल के नाम से भी जानी जाती है । बोर लॉन पुरस्कार प्रदान कराया जाता है कृषि क्षेत्र में और इस पुरस्कार से सन्मानित प्रथम भारतीय महिला थी डॉक्टर अमृता पटेल , और संगीत के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार है ग्रैमी पुरस्कार , और इस पुरस्कार की शुरुवात हुई थी 1958 के साल से तथा इस पुरस्कार को पाने वाले प्रथम भारतीय थे पंडित रविशंकर। ज्ञानपीठ पुरस्कार की स्थापना की थी शांति प्रसाद जैन ने जिसकी शुरुवात हुई थी 1965 के साल में , और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सन्मानित प्रथम व्यक्ति थे जी शंकर कुरूप जिन्हे की 1965 के साल में यह पुरस्कार प्रदान कराया गया था । भारत देश में ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी आशापूर्णा देवी जिन्हे की यह पुरस्कार प्रदान कराया गया था 1976 के साल में , और हिंदी का पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान कराया गया था सुमित्रा नंदन पंत को चिदम्बरा हेतु में जो की 1968 में प्रदान कराया गया था। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की शुरुवात की शुरुवात हुई थी 1952 के साल से , और मिस वर्ड की प्रतियोगिता शुरुवात हुई थी 1951 के साल से , मिस वर्ड तथा मिस यूनिवर्स ख़िताब पाने वाली पहली भारतीय महिला क्रमशः है रीता फारिया जिन्हे 1966 में यह पुरस्कार प्रदान कराया गया था और सुष्मिता सेन को 1994 में यह पुरस्कार प्रदान कराया गया था। तानसेन सन्मान शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में शुरू करने वाला राज्य था मध्य प्रदेश जिसकी शुरुवात हुई थी 1980 के साल में , और पद्म श्री प्राप्त करने वाली प्रथम अभिनेत्री थी नरगिस दत्त जिन्हे की 1958 के साल में किया गया था। और व्यास सन्मान की शुरुवात हुई थी 1991 के साल से और इस सन्मान के प्रदानकर्ता थे के बिड़ला फाउंडेशन और इससे सन्मानित प्रथम व्यक्ति थे डॉक्टर राम बिलास शर्मा। तो इस पथ में हमने सम्पूर्ण महत्वपूर्ण पुरस्कारों का अध्ययन किया है ।


महत्वपूर्ण राष्ट्रिय प्रतिक और चिन्ह 

Job Laksh

भारत देश का राष्ट्रिय ध्वज तिरंगा है , और जिसकी लम्बाई तथा चौड़ाई है क्रमशः अनुपात में 3:2। तिरंगा के बिच में एक चक्र है जिसका रंग है नीला और इसमें मौजूद है 24 तिलिया। भारतीय राष्टीय ध्वज के निर्माता है पिंगली वैकैया । और ध्वज का प्रारून संविधान निर्मात्री सभा द्वारा 22 जुलाई 1947 को अपनाया गया । और इसे लोगो को ससन्मान से फहराने की अनुमति 26 जनवरी 2002 से प्रदान की गई भारत देश के झंडा गीत जो की है विजयी विश्व तिरंगा प्यारा की रचना की है श्री श्यामलाल गुप्त पार्षद जी ने , और शक संवत पर आधारित भारत के राष्ट्रिय कैलेण्डर को 22 मार्च 1957 को अपनाया गया । राष्ट्रिय कैलेण्डर का प्रथम महीना या माह चैत्र है और अंतिम महीना है फाल्गुन। भारत देश का राष्ट्रिय चिन्ह जो की है अशोक चक्र जो की लिया गया है सारनाथ में ष्टित सिंह के स्तंभ से जिसमे की यह अंकित है। भारत सरकार ने राष्ट्रिय चिन्ह   को 26 जनवरी 1950 को अपनाया । और भारतीय राष्ट्रिय चिन्ह जो की है सत्यमेव जयते यह लिया गया है मुण्डकोपनिषद से , और राष्ट्रिय चिन्ह के मूल स्तंभ में चार सिंह है । रविंद्रनाथ टैगोर रचित जन-गण-मन को संविधान सभा में 24 जनवरी 1950 को भारत का राष्ट्रगान में स्वीकार किया गया था। भारतीय राष्ट्रगान को सर्वप्रथम 27 दिसंबर 1911 को कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गया गया था जिसके अध्यक्ष थे पंडित विशन नारायण दत्त , राष्ट्रगान को रविंद्रनाथ टैगोर ने सर्वप्रथम जनवरी 1912 में तत्वबोधिनी पत्रिका में ‘भारत भाग्य विधाता’ शीर्षक से प्रसारित किया गया था । 1919 में मॉर्निंग सॉन्ग ऑफ़ इण्डिया के नाम से अंग्रेजी अनुवाद में किया । भारतीय राष्ट्रगान गाने में 52 सेकंड का समय लगता है । बंगला साहित्यकार बाकिमचन्द्र चटर्जी रचित वन्दे मातरम को संविधान सभा ने 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रगीत में स्वीकार किया । राष्ट्रगीत का प्रथम प्रकाशन 1882 में बाकिमचन्द्र चटर्जी के उपन्यास में हुआ था जिसका नाम था आनंदमठ में , राष्ट्रिय गीत को सर्वप्रथम 1896 के साल में कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में गया गया जो की उस सभा के अध्यक्ष थे रहिमतुल्ला सायानी , राष्ट्रगीत के प्रथम गायक थे ओंकार नाथ ठाकुर जिसकी धुन जदुनाथ भट्टाचार्य ने बनाई थी । राष्ट्रगीत का अंग्रेजी अनुवाद अरविंद घोष ने तथा उर्दू अनुवाद आरिफ मोहम्मद खान ने किया था । राष्ट्रगीत गाने में लगा समय है 65 सेकंड और संसद के अधिवेशन का प्रारंभ जन गण मन से होता था और इसका समाप्ति के समय वन्दे मातरम से होता था । भारत देश का राष्ट्रिय पुष्प है कमल जिसे की निलंबो न्यूसीफेरा भी कहा जाता है , राष्ट्रिय पक्षी है मोर जिसे पावो क्रिस्टेटस भी कहा जाता है , राष्ट्रिय पशु है बाघ जिसे की पैन्थरा टाइग्रिस कहा जाता है । राष्ट्रिय फल है आम जिसका की वैज्ञानिक नाम है मणिगिफेरा इंडिका । राष्ट्रिय वृक्ष है बरगद जिसे की फाइकस बेंघालेंसिस भी कहा जाता है , और भारत का राष्ट्रिय जलीय जिव है डॉल्फिन , तो सभी अभ्यर्थियों ने आज के इस पाठ का पूर्ण रूप से अध्ययन किया होगा । 

Share