भारत और विश्व का सामान्य ज्ञान


भारत और विश्व का सामान्य ज्ञान  | विश्व की सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी 

Job Laksh

विश्व में देशो की कुल संख्या 195 इतनी है , और विश्व की कुल जनसंख्या लगभग 7.8 अरब इतनी है , तथा जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश चीन है तथा विश्व में दूसरा सबसे बड़ा देश भारत देश है । जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है और विश्व का कुल क्षेत्रफल 510.07 मिलियन वर्ग किलो मीटर है , और क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश रूस तथा सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी है । विश्व में महाद्वीपों की कुल संख्या 7 है , और जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया तथा सबसे छोटा महाद्वीप ऑस्ट्रेलिया है , तथा एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा देश चीन है । एशिया का सबसे छोटा देश मालदीव है और जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा नगर हम जो की क्रोएशिया में है तथा जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा नगर टोकियो जो की जापान में है । विश्व में सर्वाधिक मुसलमानो वाला देश इंडोनेशिया है और विश्व में सबसे छोटा मुस्लिम देश मालदीव है तथा विश्व का एकमात्र यहूदी देश इजराइल है तथा विश्व का सबसे प्राचीन राजतन्त्र जापान देश में है । विश्व का सबसे छोटा गणत्रंत्र नौरू है और विश्व का सबसे छोटा उपनिवेश जिब्राल्टेर है तथा सर्वाधिक लिंगानुपात वाला देश रूस है । विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला देश ग्रीनलैंड है और सार्क देशो में सबसे घना देश बांग्लादेश है और विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला द्वीप जावा है। तथा सबसे बड़ा प्रायद्वीप अरब प्रायद्वीप है , विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड है , और विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह इंडोनेशिया है । विश्व का सबसे अमीर देश क़तर है और विश्व का सबसे गरीब देश मध्य अफ़्रीकी गणराज्य है तथा विश्व का सर्वाधिक साक्षरता वाला देश फिनलैंड है तथा न्यूनतम साक्षरता वाला देश दक्षिण सूडान है । विश्व में सबसे लंबी सिमा वाला देश कनाडा तथा सबसे छोटा सिमा वाला देश जिब्राल्टर है । विश्व में सर्वाधिक प्रजनन दर वाला देश नाइजर है जबकि सबसे निन्म प्रजनन वाला देश स्वीडन है । सर्वाधिक पशुधन वाला देश ब्राजील है और विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा अंग्रेजी है और दूसरी भासा चीनी या मंदारिन है । और माओरी न्यूजीलैंड के मूल निवासी है तथा एबोरजीन्स आस्ट्रेलिया के मूल निवासी रेड इंडियन जनजाति जो की उत्तरी अमेरिका में पायी जाती है द्वारा निर्मित आवास तिपि कहलाता है। नीग्रो मध्य अफ्रीका की प्रमुख जनजाति है । और युर्त खिरगीज जो मध्य एशिया में है यह जनजाति का घर है तथा इग्लू एस्किमो जनजाति जो की गिनलैण्ड एवं कनाडा द्वारा बर्फ से निर्मित आवास है । और पिग्मी कांगो बेसिन जो की आफ्रिका की जनजाति है , बोरो ब्राजील जो की दक्षिण अमेरिका की जनजाति है तथा दक्षिण अमेरिका के आदिवासी मौरीश कहलाते है बुशमैन कालाहारी मरुस्थल जो की बोत्सवाना अफ्रीका में निवास करने वाली जनजाति है और सर्वाधिक अम्लीय वर्षा नार्वे देश में होती है तथा चकमा बांग्लादेश के शरणार्थी है । विश्व का सबसे गहरा सागरीय गर्त मेरियाना गर्त प्रशांत महासागर में स्थित है । और विश्व की सबसे लंबी नदी निल लनदी अफ्रीका का में इसका उगम स्थल विक्टोरिया झील है तथा मिस्त्र को निल नदी की दें कहा जाता है और निल नदी पर बसा सबसे बड़ा नहर काहिरा है तथा एशिया की सबसे लम्बी नदी यांग्शी है और ब्राज़ील के कहवा बाग़ फैजेंडा कहलाता है। कहवा जो की कॉफी उत्पादन में अग्रणी ब्राजील है और विश्व की सबसे बड़ी हिरे की खान किम्बरले जो की दक्षिण अफ्रीका में स्थित है तथा सोने की सबसे बड़ी खान ओंटारियो कनाडा में है तथा विश्व विख्यात सोने की खान कालगूर्ली और कूलगार्डी आस्ट्रेलिया में है । सर्वाधिक मक्का उत्पादन देश अमेरिका है और बॉक्साइट , अभ्रक , सोना , जस्ता , कपास  तथा उस उत्पादन में अग्रणी देश चीन है । चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश मैक्सिको है । और सबसे ज्यादा एस्बेस्टस रूस में पाया जाता है तथा अटाकामा मरुस्थल दक्षिण अमेरिका में है और विश्व का लंबा रेलमार्ग ट्रांस साइबेरियन है । पेरिस जो की फ्रांस में है सिन नदी के तट पर स्थित है और सबसे ऊँची इमारत बुर्ज खलीफा दुबई देश में है तथा पेट्रोनेस टावर क्वालालम्पुर जो की मलेशिया में है । सियर्स टावर शिकागो जो की अमेरिका में है । सीएन टावर टोरंटो कनाडा देश में स्थित है एफिल टावर पेरिस फ़्रांस में स्थित है और पोर्सलीन टावर नानकिंग जो की चीन देश में स्थित है । और ओपेरा हॉउस सिडनी ऑस्ट्रेलिया में है तथा स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी भारत देश में स्थित है तथा स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी नुयोर्क में स्थित है । और रेड स्क्वायर मॉस्को रूस में स्थित है तथा जुट तथा दूध उत्पादन में अग्रणी देश भारत है ।


 

Share