भारत का स्वरूप क्या है?


भारत का स्वरूप क्या है? | भारत देश के पर्वत, द्वीप, मैदान , मिट्टी , जलवायु एवं नदियाँ

Job Laksh

भारत देश में नर्मदा ताप्ती के मध्य सतपुड़ा एक ब्लॉक पर्वत है जिसका सर्वोच्च शिखर धूपगढ़ है । और अन्नपूर्ण पर्वत शिखर नेपाल में स्थित है , तथा महाबलेश्वर जो की उत्तरी सह्याद्रि की दूसरी प्रमुख छोटी है जिसकी उच्चतम बिंदु विल्सन प्वाइंट है । खैबर दर्रा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बिच में स्थित है , और गिरनार की पहाड़िया गुजरात में अवस्थित है तथा मैकाल पर्वत छत्तीसगढ़ में है जिसका सर्व्वोच्च शिखर अमरकंटक है । प्रायद्वीप पत्थर गोंडवाना लैंड का भाग है जिसकी आकृति त्रिभुजाकार है , और सतपुड़ा की पहाड़िया मध्य प्रदेश राज्य में है । सारामती पर्वत नागालैंड में स्थित है , और महेन्द्रगिरि छोटी पूर्वी घाट में स्थित है तथा भारत देश में सबसे बड़ा नदी मुख हुगली नदी का है । तथा भारत देश के विशाल मैदान का निर्माण नदियों द्वारा बहाकर लाई गई निक्षेपों से हुआ है । गोखुर झीले उत्तरी मैदान में पायी जाती है , पवन द्वारा निर्मित मैदान पेडीप्लेन कहलाता है , और भारत देश की सबसे लम्बी नदी गंगा की उत्पत्ति उत्तराखंड स्थित गंगोत्री हिमनद से होती है । और वास्तव में देवप्रयाग में भागीरथी एवं अलकनंदा नदियों की संयुक्त धरा गंगा कहलाती है । यमुना , गंगा की सबसे लम्बी सहायक नदी यमुना है । तथा यमुना नदी को खुला नाला भी कहा जाता है , और सोन नदी गंगा में दक्षिण से मिलती है । गण्डक नदी को नेपाल में सालिग्राम एवं नारायणी कहा जाता है और भारत देश में सबसे बड़ा नदी बेसिन गंगा का है तथा चीन जो की तिब्बत क्षेत्र में है इसकी सबसे लंबी नदी यारलुंग जंगबो भारत में ब्रह्मपुत्र कहलाती है । बांग्लादेश में गंगा को पद्मा कहा जाता है , बांग्लादेश में ब्रह्मपुत्र को जमुना कहा जाता है और गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त धरा मेधना कहलाती है जिसकी सहायक नदी बराक है । और ब्रह्मपुत्र नदी पर असम में विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली स्थित है । ब्रह्मपुत्र को तिब्बत में सांग्पो कहा जाता है , तथा अरुणाचल प्रदेश में दिहांग और असम में ब्रह्मपुत्र कहा जाता है । नदी द्वारा लाये गए अवसाद का जमाव जब मुहाने पर होता है , तो डेल्टा का निर्माण होता है । डेल्टा की आकृति त्रिभुजाकार होती है , जो नदी डेल्टा नहीं बनती है , उसके मुहाने को एश्चुअरि जिसे की नदमुख पर आता है भी कहा जाता है। नर्मदा नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है , और कावेरी , गंगा , महानदी नदिया डेल्टा बनती है , नर्मदा और ताप्ती नदिया पश्चिम की और बहाने वाली नदिया है , जो डेल्टा नहीं बनाती है । और नर्मदा नदी का उद्गम स्थल अमरकंटक है, नर्मदा अधिकांशत: मध्य- प्रदेश में बहती है, नर्मदा को गुजरात राज्य की जीवन रेखा कहते है । और सर्वाधिक सीधी बहाने वाली नदी नर्मदा है, तथा धुँवाधार जलप्रपात जो की जबलपुर मध्य प्रदेश में मौजूद है, सतपुड़ा पर्वत क्षेत्र में नर्मदा नदी पर स्थित है, गंगा- ब्रह्मपुत्र नदिया भारत एवं बांग्लादेश में विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन जो की मैग्नोव वनस्पती क्षेत्र बनाती है । और नदी द्वारा काट- छांट की क्रिया अपरदन तथा जमा करने की क्रिया निक्षेपण कहलाता है । दक्षिण भारत की गंगा कावेरी नदी कहलाती है , कावेरी का उद्गम स्त्रोत ब्रह्मगिरि पहाड़िया है , तथा शिवसमुद्रम प्रपात कर्नाटक के मांडया जिले में कावेरी नदी पर स्थित है और कावेरी जल विवाद कर्नाटक- तमिलनाडु तथा कृष्ण नदी विवाद आंध्रा प्रदेश , कर्नाटक एवं महाराष्ट्र राज्यों से सम्बंधित है । और प्रायद्वीप भारत देश की सबसे लम्बी नदी गोदावरी तथा दूसरी सबसे लम्बी नदी कृष्ण है, तथा गोदावरी को वृद्ध गंगा या दक्षिण गंगा कहा जाता है जिसका उद्गम स्थान नाशिक जो की महाराष्ट्र में त्रंयम्बक गांव की पहाड़ी है। और वैनगंगा , पैनगंगा गोदावरी की सहायक नदी है तथा क्षीण नदी चंबल की सहायक नदी है । असम का शोक ब्रह्मपुत्र नदी कहलाती है , और बिहार का शोक कोसी नदी कहलाती है , जो अपना मार्ग बदलने के लिए जनि जाती है । बंगाल का शोक दामोदर नदी कहलाती है ।


 

Share