दो नए केंद्र शासित प्रदेश कौन कौन से हैं?


दो नए केंद्र शासित प्रदेश कौन कौन से हैं?  |  UT जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख 

31 अक्टूबर 2019 को जम्मू- कश्मीर राज्य जो की जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत दो नए केंद्रशासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर तथा लद्दाख के रूप में सास्तित्व में आया था । वर्तमान में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर तथा शीतकालीन राजधानी जम्मू है। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह है , जम्मू- कश्मीर को विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्ष या उससे पहले 6 वर्ष था और फिर इसके बाद 5 वर्ष का किया गया। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर विधान सभा में कुल 114 सीटे होगी , जिसमे से 24 सीटे पाक- अधिकृत कश्मीर के लिए रिक्त रहेंगी और 90 सीटों पर चुनाव होंगे। लद्दाख में विधान सभा नहीं होगी , एक उप- राज्यपाल होगा , जो शासन चलाएगा। केंद्रशासित प्रदेश जम्मू – कश्मीर के पहले उप- राज्यपाल होगा , जो शासन चलाएगा , केंद्रशासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर के पहले उप- राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू तथा लद्दाख के पहले उप- राज्यपाल होगा राधा कृष्ण माथुर है । केंद्रशासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर के लिए लोक सभा की 5 सीटे तथा राज्य सभा की 4 सीटे निर्धारित की गई है । केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लिए लोक सभा की एक सीट निर्धारित की गई है । वर्तमान में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर में कुल 22 तथा लद्दाख में 2 जिले है । लद्दाख के दो जिले लेह और कारगिल है , केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का सबसे बड़ा जिला किश्तवाड़ है , जम्मू – कश्मीर एवं लद्दाख के केंद्रशासित प्रदेश बनाने के बाद सरकार ने 2 नवम्बर 2019 को नया मानचित्र जारी किया था । नए मानचित्र में पाक अधिकृत कश्मीर (POK) को लद्दाख में तथा POK के दो जिले मीरपुर तथा मुजफ्फराबाद को जम्मू – कश्मीर में शामिल किया गया है । केंद्रशासित प्रदेश जम्मू – कश्मीर की सिमा दो राज्यों जो की पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश से लगाती है तथा एक केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख से लगाती है । केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की सीमा एक राज्य जो की हिमाचल प्रदेश तथा एक केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर से लगाती है । केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर एक मात्र देश पाकिस्तान से अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा कराती है । केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख तीन देशो जो की पाकिस्तान , अफगानिस्तान और चीन देशो के साथ अपनी अंतरास्ट्रीय सीमा साझा करती है, और वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टी से बड़ा केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख बन गया है ।


 

Share