पंचवर्षीय योजना नोट्स | भारत देश की पंचवर्षीय योजनाए
भारत देश में पंचवर्षीय योजना रूस से प्रेरित है और योजनाओ को अंतिम स्वीकृति या अनुमोदन राष्ट्रिय विकास परिषद् प्रदान करता है । पहली योजना 1951- 56 की थी हैरोड- डोमर मॉडल पर आधारित थी जिसमे कृषि को सर्वोच्च प्राथमिक प्रदान की गई थी । दूसरी योजना पी सी महालनोबिस के मॉडल पर आधारित थी जिसमे भरी एवं आधारभूत उद्योगों पर बल दिया गया था । दूसरी योजना काल 1956 से 61 से के बिच की थी जिसके दौरान ही भारत में राउलकेला , भिलाई तथा दुर्गापुर इस्पात कारखानो की स्थापना हुई । तीसरी योजना सैंडी , चक्रवर्ती और महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी जिसमे आत्मनिर्भरता की और बल दिया गया । और बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना तृतीय पंचवर्षीय योजना काल में हुई थी । सर्वाधिक असफल योजना तृतीय योजना 1961 से 66 को मन जाता है जिसका मुख्य कारण भारत चीन युद्ध था और यह युद्ध 1962 के साल में हुआ था , और भारत पाक युद्ध 1965 में हुआ था जब की उसकी वजह से भयंकर सूखा था । वार्षिक योजनाए योजना अवकाश 1966 से 69 के दौरान हरित क्रांति प्रारंभ हुई थी । चतुर्थ योजना 1969- 74 के बिच की थी जो की गाडगिल योजना सुरक्षा पर आधारित थी इसी को ही गॉडगिल कहा जाता था । पांचवी योजना 1974- 78 के बिच की थी और इस योजना का मॉडल डी पी धर ने तैयार किया था । जो कि एक वर्ष पहले 1978 में ही समाप्त हो गया था, पांचवी योजना में गरीबी हटाओ तथा काम के बदले अनाज योजना चलाई जाती थी । अवतरत योजना 1975 से 80 के बिच की थी जिसे रॉलिंग प्लान भी कहा जाता है , के जनक डॉक्टर गुन्नार मिर्डल व् प्रणेता प्रोफ़ेसर रैगनर फ्रिश थे । IRDP , NREP , TRYSEM , DWACRA , RLEGP जैसे कार्यक्रम 6 वी योजना 1980- 85 में चलाई गई थी । सातवीं योजना की अवधि 1985- 90 था । और जवाहर रोजगार योजना 1985- 86 के साल में शुरू हुई थी इसका प्रारंभ 7 वी योजना काल में हुई थी । आठवीं योजना 1992- 97 का मुख्य उद्देश्य मानव संसाधन विकास था । और प्रधानमंत्री रोजगार योजना 15 अगस्त 1993 में शुरू हुई थी इसका प्रारंभ 8 वी योजना में हुआ था । नौवीं योजना का उद्देश्य सामाजिक न्याय और समानता के साथ आर्थिक विकास था । 10 वी योजना की अवधि 2002 से 2007 थी , 10 वी योजना अबतक की सबसे सफल योजना है । 11 वी योजना की अवधि थी 2007 से 2012 , 12 वी योजना की अवधि 2012 से 2017 थी 12 वी योजना का मुख्य उद्देश्य तीव्र संपोषणीय व् अधिक समावेशी विकास था , तो हमने इस पाठ में सम्पूर्ण भारत देश में पंचवार्षिक योजनाओ का अभ्यास किया है ।