संयुक्त राष्ट्रसंघ
संयुक्त राष्ट्रसंघ (UNO) की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 के साल में हुई थी जिसका उद्देश्य था विश्व शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना है । UNO का मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन द्वीप पर 17 एकड़ जमीं पर 39 मंजिल का है जिसके लिए भूमि जॉन डी रॉकफेलर के द्वारा दान दी गई थी । संयुक्त राष्ट्र नाम अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट ने दिया था । UNO दिवस 24 अक्टूबर को मनाया जाता है । UNO की वर्त्तमान सदस्य देशो की संख्या 193 है जिसका 193 वां देश है दक्षिण सूडान , भारत देश UNO का सदस्य वर्ष 1945 से हुआ है । UNO के संविधान चार्टर है जिसमे कुल 111 – अनुच्छेद तथा 19- अध्याय है । UNO की अधिकृत 6 भाषाए है अंग्रेजी , फ्रेंच , चीनी , अरबी , रुसी , तथा स्पेनिश में और अंग्रेजी एवं फ्रेंच कार्यकारी भाषाए है । UNO के कार्यपालिका को सुरक्षा परिषद् तथा व्यवस्थापिका को महासभा कहते है । सुरक्षा परिषद् में कुल 15 सदस्य होते है जिसमे की 5 स्थायी सदस्य है और 10 अस्थायी सदस्य है । अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल 2 वर्ष का होता है । सुरक्षा परिषद् के 5 स्थायी सदस्य देश है अमेरिका , ब्रिटैन , चीन , फ्रांस और रूस । तथा सुरक्षा परिषद् दुनिया का पुलिस मैन के नाम से जाना जाता है । सर्वप्रथम वीटो का प्रयोग अमेरिका ने मार्च 1971 में रोडेशिया के प्रश्न पर किया था । वीटो स्थाई सदस्यों को प्राप्त एक निषेधात्मक शक्ति है जिसका सर्वाधिक बार प्रयोग करने वाला देश रूस है । संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रमुख अंग 6 है । UNO की प्रथम बैठक 10 जनवरी 1946 को लन्दन में तथा महासभा की पहली बैठक अक्टूबर 1952 में हुई थी । UNO का प्रधान महासचिव होता है , UNO के प्रथम महासचिव त्रिग्वेली है जो की नार्वे से थे । प्रथम एशियाई महासचिव यूथांट थे जो की बर्मा से थे और संयुक्त राष्ट्रसंघ के वर्तमान जो महासचिव थे जो की 9 वे थे वह एंटोनियो गुतरेस जो की पुर्तगाल से थे । अंतरराष्ट्रीय न्यायलय की स्थापना 3 अप्रैल 1946 को हेग जो की नीदरलैंड में स्थित है वहा पर हुई थी, जहा इसका मुख्यालय है । अंतरराष्ट्रीय न्यायलय में न्यायाधीशों की संख्या 15 है जिनका की कार्यकाल 9 वर्ष का होता है । और संयुक्त रांष्ट्रसंघ की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित 1953 के साल में थी । तथा UNO में सर्वप्रथम हिंदी में भाषण देने वाले प्रथम व्यक्ति अटल बिहारी बाजपेयी थे। और UNO दिवस पर साधारण सभा में अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली प्रथम भारतीय महिला है एम् एस सुबुलक्ष्मी जो 1966 के साल में इनके द्वारा प्रस्तुत किया गया था। हमने इस पाठ में संयुक्त राष्ट्रसंघ के बारे में संपूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी अभ्यास इस पाठ में किया है , और संपूर्ण संयुक्त राष्टसंघ से जुडी हुई महत्वपूर्ण घटनावो और बदलाव का सम्पूर्ण अभ्यास इसमें किया है।
भारत देश में परमाणु कार्यक्रम
भारत देश में परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना 10 अगस्त 1948 में हुई थी जिसके प्रथम अध्यक्ष डॉक्टर होमी जहांगीर भाभा थे । भारत देश में परमाणु ऊर्जा कार्यक्रमों का पिता होमी जहांगीर भाभा को कहा जाता है, भारतीय मिसाइल कार्यक्रमों के जनक डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम को कहा जाता है । परमाणु ऊर्जा विभाग की स्थापना अगस्त , 1954 के साल में हुई थी जिसके सभी कार्यक्रम प्रधानमंत्री के तत्वाधान में किये जाते है । भारतीय नाभिकीय ऊर्जा निगम (NPCIL) की स्थापना 1987 में तथा परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड की स्थापना 1983 में हुई थी । विश्व का पहला परमाणु बिजलीघर रूस में स्थापित किया गया था । और भारत देश का पहला परमाणु रिएक्टर अप्सरा था जो की शुरू हुआ था 4 अगस्त 1956 के साल में , तथा भारत देश ने पहला परमाणु विस्पोट 18 मई 1974 को राजस्थान के पोखरण में किया था । 24 वर्ष के बाद 1988 में 11 मई को तीन व् 13 मई को दो भूमिगत परमाणु परिक्षण किया गए । प्रथम भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट है इसको 19 अप्रैल 1975 को सोवियत संघ मतलब की रूस के कॉस्मोड्रोम से प्रक्षेपित किया गया था । स्वदेश निर्मित प्रथम उपग्रह इनसेट – 2A है और इसे जुलाई 1992 को अंतरिक्ष में प्रस्थापित किया गया था । भाभा परमाणु अनुसन्धान केंद्र (BARC) की स्थापना 3 जनवरी 1954 को ट्राँम्बे , मुंबई में हुआ जिसका पूर्व नाम ऊर्जा संस्थान था । इंदिरा गाँधी परमाणु अनुसन्धान केंद्र की स्थापना 1971 में कलपक्कम जो की चेन्नई में हुआ और साधारण जल के विद्युत् अपघटन से प्राप्त भरी जल है D2O – ड्यूटेरियम ऑक्साइट तथा इसकी खोज की एच् सी युरे ने 1932 के साल में किया था । भारी जल संयंत्र की स्थापना भारत में पहली बार नांगल जो की पंजाब राज्य में स्थित है वहा पर 1962 में हुई थी । केंद्रीय जल एवं विद्युत् शोध केंद्र (CWPRS) खडकवासला जो की महाराष्ट्र राज्य के पुणे जिले में आता है । और पुणे शहर को शैक्षणिक घर भी बोला जाता है। भारत देश में प्रथम जल विद्युत् केंद्र की स्थापना 1897 में दार्जिलिंग में हुई थी । भारत और भूटान की संयुक्त जलविद्युत परियोजना चोखा वांग्चू नदी पर स्थित है । भारत देश का प्रथम आण्विक केंद्र तारापुर है । तारापुर परमाणु विद्युतघर का निर्माण हुआ था 1972 के साल में महाराष्ट्र राज्य के मुंबई शहर में अवस्थित है । राजस्थान परमाणु विद्युतघर का निर्माण हुआ था 1972 में जो की रावतभाटा राजस्थान में अवस्थित है । और नरौरा परमाणु विद्युतघर का निर्माण हुआ था 1991 में बुलंदशहर में जो की स्थित है उत्तर प्रदेश राज्य में , तथा काकरापार परमाणु विद्युतघर का निर्माण हुआ सूरत में जो की गुजरात राज्य में है । और रमन अनुसन्धान केंद्र बंगलौर जो की कर्णाटक राज्य में है । तो इस पाठ में हमने सम्पूर्ण भारत देश के परमाणु कार्यक्रम में हुआ महत्वपूर्ण बदलाव और नयी- नई संकल्पनावो के बारे में पूर्ण अभ्यास किया है ।