भारत के उद्योग Notes


भारत के उद्योग Notes | भारत देश में उद्योगों की व्याप्ती

Job Laksh

भारत देश में पहला लौह इस्पात कारखाना 1874 में कुल्टी जो की स्थित है पश्चिम बंगाल में बंगाल आयतन वर्क्स के रूप में स्थापित किया गया। और बड़े पैमाने पर पहला लौह इस्पात कारखाना (TISCO) की स्थापना 1907 में जमशेदजी टाटा के द्वारा साकची जो की स्थित है झारखंड में स्वर्ण रेखा नदी की घाटी में किया गया था । भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना 1955 के साल में जो की तत्कालीन मध्य प्रदेश के भिलाई दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित है तथा पूर्व सोवियत संघ की सहायता से की गई थी । राउलकेला जिसे की हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड भी कहा जाता था वह स्थित है राउलकेला के ओडिसा राज्य में इसकी स्थापना 1959 के साल में पश्चिमी जर्मनी की सहायता से की गई थी , और हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड जो जो पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में स्थित है इसकी स्थापना 1956 में ब्रिटैन की सहायता से की गई थी । और भिलाई जो की दुर्गापुर तथा राउलकेला के कारखानों की स्थापना द्वितीय पंचवार्षिक योजना कल जो की 1956- 61 के भीतर में हुई थी। बोकारो स्टील प्लांट की स्थापना 1964 में तत्कालीन विहार जो की अब है झारखंड में इसकी बोकारो में पूर्व सोवियत संघ की सहायता से तृतीय पंचवार्षिक योजना कलमे की गई थी । और भारत देश में सूती वस्त्र का पहला कारखाना 1818 ईसवी सन में कोलकाता के समीप फोर्ट ग्लान्सस्टर में स्थापित की गई थी। और स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया (SAIL) की स्थापना 24 जनवरी 1973 के साल में हुई थी । भारत देश का प्रथम सीमेंट का कारखाना मद्रास में 1904 ईसवी सन में लगाया गया जो की असफल रहा था। और सार्वजनिक क्षेत्र में का पहला उर्वरक कारखाना सीदारी जो की झारखण्ड राज्य में 1951 के साल शुरू हुआ , और नेपानगर जो की अखबारी कागज के लिए प्रसिद्ध है , और भारत देश का पहला तेलशोधक कारखाना असं के डिगबोई में 1901 में शुरू किया गया था । और भारत का सबसे प्राचीन व बड़ा उद्योग है सूती वस्त्र उद्योग जिसे की कपड़ा उद्योग के नाम से भी जाना जाता है , तथा भारत देश में जुट का पहला कारखाना 1855 में कोलकाता के रिशरा में स्थापित किया गया था । कपास को सफ़ेद सोने के नाम से भी जाना जाता है । और आंतरराष्ट्रीय जुट संगठन का ढाका में बसा बड़ा संगठन है । जुट को सोने का रेशा कहा जाता है , और मुंबई को सूती वस्त्रो की राजधानी कहा जाता है , और अहमदनगर को भारत का बोस्टन कहा जाता है , कानपूर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर तथा कोयम्बटूर को दक्षिण भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है । भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की स्थापना 1964 ईसवी में हुई थी । और तेल तथा प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) की स्थापना 14 अगस्त 1956 को हुई थी । और एशिया का बड़ा उर्वरक संयंत्र सिंदरी में है । तथा फिरोजाबाद कांच उद्योग का प्रमुख केंद्र है।


भारत देश का फ़िल्मी जगत का विकास और कार्य

Job Laksh

भारत देश की प्रथम फिल्म का निर्माण हुआ था 1913 में जो की एक मूक फिल्म थी जिसका नाम था राजा हरिशचंद्र और प्रथम भारतीय बोलती फिल्म थी आलम आरा जो 1931 में बनी थी जिसकी अभिनेत्री का जुवेदा बेगम थी इस फिल्म के निर्माता थे आर्देशिर ईरानी थे । और भारत देश में पहली बार फिल्म का प्रदर्शन 7 जुलाई 1896 में वाटसन होटल जो की स्थित है मुंबई में यहाँ पर इस फिल्म का प्रदर्शन हुआ था । और भारत देश में पहली बार अंग्रेजी फिल्म नूरजहाँ का प्रदर्शन किया गया था । और प्रथम भारतीय फिल्म निर्माती महिला थी फातिमा बेगम जिन्होंने बुलबुल ए परिस्तान 1926 में की थी । स्वर्ण जयंती मनाने वाली प्रथम फिल्म तुकाराम थी तथा रजत जयंती मनाने मनाने वाली फिल्म थी कपाल कुण्डला और पहली सिनेमैटिक फिल्म 1959 में बनी गुरुदत्त की कागज के फूल थी , 70mm में बनी पहली भारतीय फिल्म का नाम शोले था । और विदेश में प्रशिक्षित प्रथम भारतीय फिल्म तकनीशियन दादा साहब फाल्के थे। श्री धुंधीराज गोविन्द फाल्के जिनका की नाम था दादा साहब फाल्के को भारतीय सिनेमा का जनक कहा जाता है । और 1922 में पहली बार मनोरंजन कर बंगाल सरकार ने लगाया था जो की 12.5% इतना था । और प्रथम भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 24 जनवरी 1952 में मुंबई में हुआ था । भारत रत्न पुरस्कार से सन्मानित फिल्म जगत के प्रथम व्यक्ती सत्याजिरे रे जिन्हें की 1992 के साल में पुरस्कार प्रदान कराया गया था। और राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार से सन्मानित पहली हिंदी फिल्म मिर्जा ग़ालिब है जिसे की सन्मानित किया गया था 1954 के साल में, गीतकार थे प्रदीप जिनकी की वास्तविक नाम था रामचंद्र द्विवेदी , फिल्मो में पहला संगीत – निर्देशक का गौरव फिरोजशाह मिस्त्री को प्राप्त है । और राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुनी जाने वाली पहली अभिनेत्री नरगिस दत्त थी इनका वास्तविक नाम था फातिमा ए रशीदा , दादा साहब फाल्के पुरस्कार 1969 से सिनेमा के क्षेत्र में दिया जाता है । और दादा साहब फाल्के पुरस्कार पाने वाली प्रथम गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी थे । तथा फिल्म जगत के सर्वोच्च सन्मान जो की है ऑस्कर इसकी शुरुवात 1929 के साल में हुई थी । ऑस्कर पुरस्कार से सन्मानित प्रथम भारतीय महिला भानु अथैया इनकी फिल्म का नाम था गाँधी फिल्म टाइटेनिक ने वर्ष 1997 में 11 ऑस्कर पुरस्कार जीते थे । टीवी धारावाहिक भारत एक खोज के निर्देशक श्याम बेनेगल थे । और भारत देश की प्रथम ऑस्कर पुरस्कार 1982 में दिया गया जिसकी विजेता फिल्म गाँधी जिसका नाम है , जिसके निर्देशक है रिचर्ड एटनबरो तथा गाँधी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता थे बेन किंगले इन्होने ही गाँधी फिल्म में गांधीजी की भूमिका का पात्र किया था , तथा हमने इस पाठ में भारत देश से जुड़ा सभी फ़िल्मी विकास के इतिहास पुरस्कार और ज्यादा फ़िल्मी जगत में फेमस हुए सभी किरदारों का भी अभ्यास किया है हमें आशा है की आपने इस पाठ पूर्ण मन से अध्ययन किया होगा। 

Share