भारत में बैंकिंग प्रणाली


भारत में बैंकिंग प्रणाली | भारत देश की बैंकिंग व्यवस्था

 

Job Laksh

यूरोपीय पद्धति पर आधारित भारत देश का पहला बैंक था बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान जिसकी स्थापना वर्ष 1770 ईसवी था और सिमित देयक के आधार पर प्रथम भारतीय बैंक अवध कॉमर्शियल बैंक जो की 1881 में स्थापित की गई थी । भारत देश का केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक है जिसकी स्थापना RBI की एक्ट 1934 में अनुसूची- 2 के तहत 1 अप्रैल 1935 को 5 करोड़ रुपये की अधिकृत पूंजी के साथ शुरू हुई थी। और भारतीय रिजर्व बैंक जिसका मुख्यालय स्थित है मुंबई में इसका राष्ट्रीयकरण 1 जनवरी 1949 के साल में हुआ था । तथा भारत देश का सबसे बड़ा , सरकार का बैंकर और बैंक बैंको का बैंक भारतीय रिजर्व बैंक है जिसका वित्तीय वर्ष 1 जुलाई से 30 जून होता है। और रिजर्व बैंक के प्रथम गवर्नर ओसबॉर्न स्मिथ थे , तथा प्रथम भारतीय गवर्नर सी डी देशमुख थे , तथा प्रथम महिला डिप्टी गवर्नर के डी उदेशी है । केंद्रीय बैंकिंग जाँच समिति की स्थापना 1931 ईसवी में हुई थी । 1921 में तीन प्रेसिडेंसी बैंक को मिलकर इम्पीरियर बैंक की स्थापना की गई , और 1 जुलाई 1955 ईसवी को इम्पीरियल बैंक का नाम भारतीय स्टेट बैंक रखा गया जिसकी अनुशंसा गोरेवाला कमिटी ने की थी। भारत देश का सबसे बड़ा व्यवसाइक बैंक है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और 19 जुलाई 1969 को पहली बार 14 बड़े व्यापारिक बैंक जिन्होंने कुल जमाये 50 करोड़ रुपये से अधिक थी इनका राष्ट्रीयकरण हुआ। 15 अप्रैल 1980 में दूसरी बार अन्य 6 बड़े व्यापारिक बैंको जिन्होंने कुल जमाये 200 करोड़ रुपये इनका भी राष्ट्रीयकरण हुआ था । भारत देश में बैंको के राष्ट्रीयकरण में इंदिरा गाँधी के समय में इसकी संस्तुति हजारी समिति ने की । बैको के राष्ट्रीयकरण के समय एल के झा RBI के गवर्नर थे । और वर्त्तमान  में राष्ट्रीयकृत बैंक की संख्या है 12 , देश का पहला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक 2 अक्टूबर 1975 ईसवी में स्थापित किया गया था । 2 अप्रैल 1994 को स्थापित यु टी आई बैंक का नाम बदलकर 30 जुलाई 2007 में एक्सिस बैंक किया गया । भारत देश में सर्वाधिक शाखाये SBI बैंक की है । और भारतीय बैंको की सर्वाधिक शाखाये मौजूद है ब्रिटैन जो की है यूनाइटेड किंगडम में और विदेशो में सर्वाधिक शाखाये है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की , देश का प्रथम महिला बैंक भारतीय महिला बैंक की स्थापना 19 नवम्बर 2013 में मुंबई में की गई थी , जिसका विलय 1 अप्रैल 2017 को भारतीय स्टेट बैंक में हो गया है । बैंको में ग्राहक सेवा सुधर से सम्बंधित समिति का नाम है गोइपोरिया समिति है, और पहला म्युचुअल फंड यु यस- 64 है ।


सम्पूर्ण भारत देश में संचार व्यवस्था

Job Laksh

रेडियो का प्रसारण 1927 में प्रारंभ हुआ था। भारत देश में आल इंडिया रेडियो का गठन 1936 में हुआ था और बाद में सं 1957 से इसे आकाशवाणी कहा जाने लगा । भारत देश में सर्वप्रथम डाक सेवा या संचार सेवा 1837 के साल से आरंभ हुई थी । और पहला डाक टिकट कराची में 1852 में जारी हुआ जबकि पहली अखिल भारतीय डाक टिकट 1854 में जारी हुआ था । डाक विभाग की स्थापना 1854 के साल में हुई और मणि ऑर्डर सेवा 1880 में आरंभ हुई थी । भारत में प्रथम हवाई डाकसेवा 18 फरवरी 1911 को प्रयागराज से नैनी तक हुई थी । और भारत में डाक जोनो की कुल संख्या हे 8 , तथा पिनकोड 15 अगस्त 1972 में प्रारम्भ हुई थी । स्पीड पोस्ट की शुरुवात 1986 के साल में हुई थी । और डाक जीवन बिमा का प्रारंभ हुआ था हुआ था 1884 में । रेल डाक सेवा 1863 में प्रारम्भ की गई थी । भारत देश में प्रथम डाकघर 1774 के साल में कोलकाता में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा खोला गया था । और भारत देश में सर्वप्रथम टेलीग्राम लाइन जिसे की तार सेवा भी कहा जाता था वह शुरू हुआ था 1851 के साल में कोलकाता से लेकर डायमंड हर्बर के बीच शुरू हुआ था । तथा टेलीफ़ोन सेवा का आरम्भ 1881- 82 में कोलकाता में हुआ था । दूरदर्शन की प्रथम उद्घोषिका प्रतिमा पूरी थी । और प्रसार भारती का गठन 1997 में हुआ , भारत देश प्रथम समाचार पत्र बंगाल गजट जो की कोलकाता से 29 जनवरी 1780 में प्रकाशित हुआ , जिसके संस्थापक जे ए हिक्की थे । हिंदी का प्रथम समाचार पत्र उदंत मार्तण्ड का प्रकाशन 30 मई 1826 को हुआ था । जिसके संपादक पंडित युगल किशोर शुक्ल थे । 18 मई 1988 से राष्ट्रिय चैनल शुरू हुआ । और भारत में टेलीविजन या दूरदर्शन की शुरुवात 15 सितम्बर 1959 से दिल्ली में की गई । 1982 से दूरदर्शन पर राष्ट्रिय प्रसारण प्रारंभ हुआ । डायरेक्ट तो होम (DTH) सेवा की शुरुआत 16 सितम्बर 2004 को हुई थी । भारत देश में संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का आरंभ हुआ 1 अक्टूबर 2000 को हुआ था । तथा MTNL की स्थापना अप्रैल 1986 में हुई थी । इंटरनेट की शुरुवात जनवरी 1995 में हुई थी । सेलुलर फोन सेवा 1995 में प्रारंभ हुई थी । और भारत देश में सर्वप्रथम STD सेवा का प्रारम्भ 26 नवम्बर 1960 को कानपूर और लखनऊ के मध्य हुई थी । मोबाईल नम्बर पोर्टेबिलिटी सुविधा पुरे देश में 20 जनवरी 2011 से उपलब्ध हो गई है , जिसे प्रथम चरण हरियाणा में शुरू किया गया था । और भारत देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) की स्थापना 27 अगस्त 1947 को हुई थी ।


 

Share