विश्व के प्रश्न उत्तर | विश्व एक दर्शन
दक्षिणी ईरान की कच्चा भूमि को गर्दन ऑफ ईडन मन जाता है , और अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पोटोमैक नदी के किनारे स्थित है तथा पश्चिमी का बेबीलोन रोम को कहा जाता है । साल्टोरो कटक सियाचिन ग्लेशियर में स्थित है और सी- आइलैंड कपास की किस्म को कहा जाता है तथा माउन्ट ब्लैंक आल्पस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊँची छोटी है । विश्व का प्रसिद्ध सेरेंगति वन्य प्राणी अभ्यारण्य तंजानिया में स्थित है तथा मोंगली पतन बांग्लादेश में स्थित है और कुकबारा को ऑस्ट्रेलिया का लाफिंग जैक कहते है , सुंडा गर्त हिंदी महासागर में स्थित है । मसाई केन्या एवं तंजानिया की जनजाति है , और गालापागोस द्वीप जैविक स्वर्ग कहलाता है , तथा बाल्कन पहाड़िया यूरोप महाद्वीप में स्थित है । मानसरोवर झील तिब्बत में स्थित है , और एलीफैंटा पास श्रीलंका में है , तथा दुबई संयुक्त अरब अमीरात में है । बारसोआ घाटी आस्ट्रेलिया में स्थित है और अफ्रीका का सर्वोच्च शिखर किलिमंजरो है तथा मिस्त्र की राजधानी कायरो है । स्वात घाटी पाकिस्तान में स्थित है , मैत्री अनुसन्धान केंद्र अंटार्कटिका में स्थित है और ‘Sun Belt’ जो की स्थित है अमेरिका में कपास हेतु प्रसिद्ध है , तथा ‘सन सिटी’ दक्षिण अफ्रीका में अवस्थित है सैंटोस दुनिया के कोफ़ी पोर्ट कहलाता है । रूस के एशियाई भाग को साइबेरिया कहते है । श्रीलंका की सबसे लम्बी नदी महावेली गंगा है और सिनकोना उत्पादन बड़ा देश इंडोनेशिया है तथा यूरोप का सर्वोच्च शिखर एलबुर्ज रूस में है । यूरोप की सबसे लम्बी नदी वोल्गा नदी है । यूरोप के यूक्रेन गणराज्य को विश्व का अन्न भंडार या रोटी की डलिया कहा जाता है । शैम्पेन शराब सबसे अधिक फ़्रांस में में बनती है और जॉर्जिया, आर्मेनिया व अजरबेजान को सयुक्त रूप से काकेशस राज्य कहा जाता है । और उत्तरी अमेरिका का उच्चतम पर्वत शिखर माउन्ट मैकिन्ले अलास्का में है । और सेट लॉरेंस नदी झीलों से मिलकर विश्व का सबसे लंबा आतंरिक जलमार्ग बनती है ब्लैक हील , ब्लू हील तथा ग्रीन हील पहाड़िया संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है । एंडीज पर्वतो के पूर्वी ढलानों के वनों को मोंटाना कहते है । एंडीज की सबसे ऊँची छोटी एकांकाकुआ है और दक्षिण अफ्रीका की न्यायिक राजधानी ब्लॉमफ़ोन्टेन है । एंटवर्प जो की बेल्जियम में स्थित है विश्व का हिरा व्यापर का सबसे बड़ा केंद्र है । मिस्त्र को एशिया और यूरोप महाद्वीप का जंक्शन कहा जाता है और आस्ट्रेलिया में भेद पालन केंद्र पर काम करने वाले मजदूरों को जेकारू कहते है तथा आस्ट्रेलिया के दक्षिण पूर्व में स्थित न्यूजीलैंड को दक्षिण का ब्रिटैन कहा जाता है । न्यूजीलैंड की सर्वोच्च चोटी माउन्ट कुक है। और नक़ल करने में कुशल पक्षी लॉयर बर्ड आस्ट्रेलिया में पाया जाता है और एमु तथा कोकाबर्रा नामक पक्षी आस्ट्रेलिया में तथा शुतुरमुर्ग पक्षी कालाहारी मरुस्थल में पाया जाता है तथा अर्जेंटीना के विशाल पशु फर्मो को एक्टेसिया और यहाँ के पशुपालको को ग्वान्को कहते है । और दक्षिणी अमेरिका महादेश का सबसे बड़ा नगर रियो-डी-जेनेरियो जो की ब्रासिल में है । पुराने पर्वतो के झुण्ड को ‘ब्लैक कॉटन’ कहा जाता है । विक्टोरिया द्वीप प्रशांत महासागर में स्थित है और बहरीन और कतर के बिच होर्मुज जलसंधि है तथा अफ्रीका को कला महादेश एवं पथरो का महाद्वीप भी कहा जाता है । मानव जो की होमो सेपियंस जिनको कहा जाता था उनकी उत्पत्ति का केंद्र अफ्रीका महाद्वीप को माना जाता है और मिस्र के किसान को फैल्लाह कहते है तथा नाइजीरिया को तेल ताड़ का देश कहा जाता है । पेम्बा एवं जंजीबार लौंग द्वीप कहलाता है । रॉस सागर अंटार्कटिका महाद्वीप पर स्थित है और राष्ट्रिय अंटार्कटिका महाद्वीप पर स्थित है तथा राष्ट्रिय अंटार्कटिका केंद्र गोवा में स्थित है और केला उत्पादन के लिए जमैका विश्व प्रसिद्ध है । कनाडा के वनो में लकड़ी काटने वाले लोगो को लम्बरजैक कहते है , वाल्सा संसार की सबसे हलकी लकड़ी है जिसका उपयोग नव बनाने में होता है । दर्शनीय स्थल कोलोसियम रोम में स्थित है और लाल सागर को भूमध्य सागर से जोड़ने वाली स्वेज नगर की लम्बाई 168 किलो मीटर है जो की मिस्र में है तथा स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण 1956 में हुआ और स्वेज नहर का निर्माण 1869 में किया गया तथा पनामा नहर का निर्माण 1914 ईसवी में अटलांटिक महासागर को प्रशांत महासागर से जोड़ता है । सु नहर सुपीरियर झील को ह्युरन झील से जोड़ती है और डेट्रायट जो की अमेरिका में स्थित है जो की कार उद्योग केंद्र है । ब्यूनस आयर्स लाप्लाटा नदी के किनारे है और पाकिस्तान को नहरों का देश कहा जाता है तथा ऑट्रलिया के निकट उष्णकटिबंधीय चक्रवात विली- विली कहलाता है । ऐसा देश जिनकी अंतराष्ट्रीय सीमाए समुद्र से नहीं मिलती है भू आवेष्ठित कहलाता है और दुनिया में कुल भू- आवेष्ठित देश 49 है । और सबसे बड़ा भू- आवेष्ठित या स्थलरुद्ध देश जिसे की लैंड लॉक्ड भी कहा जाता है वह कजाकिस्तान है ।