पुरस्कार मिला


पुरस्कार मिला

Job Laksh

भारत देश में कई ऐसे क्षेत्र है जिनमे भारत ने सफलता दिखाई है और इसी क्षेत्र में भारत देश को पुरस्कारों से भी सन्मानित किया गया है तो भारत में 66 वा फिल्म फेयर पुरस्कार-2021 से सन्मानित सर्वश्रेष्ठ फिल्म थप्पड़ यह है , 66 वा फिल्म फेयर पुरस्कार – 2021 के तहत सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं अभिनेत्री का पुरस्कार क्रमशः इरफान खान जिन्हे की अंग्रेजी मीडियम में दिया गया था और तापसी पन्नू को थप्पड़ फिल्म के लिए दिया गया था । ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस-2021 का पुरुष एकल एवं महिला एकल क्रमशः नोवाक जोकोविच जो की सर्बिया से है तथा डेनियल मेदवेदेव जो की रूस से है । दादा साहेब फाल्के इंटरनैशनल फिल्म फेयर अवार्ड 2021 के तहत बेस्ट फिल्म का अवार्ड तान्हा जी : द अनसंग वॉरियर इस फिल्म को मिला था , दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेयर अवार्ड 2021 के तहत बेस्ट एक्टर एवं बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड क्रमशः अक्षय कुमार एवं दीपिका पादुकोण को मिला और 78 वे गोल्डन ग्लोब पुरस्कार 2021 के तहत बेस्ट फिल्म जो की ड्रामा यह थी इसका पुरस्कार फिल्म नोमैडलैंड को दिया गया था तथा 51 वा भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 का आयोजन गोवा राज्य में किया गया था 13 वा इंडियन प्रीमियम लीग 2020 का विजेता मुंबई इंडियंस जो की दिल्ली के कैपिटल को 5 विकेट से हराकर विजेता बना था और बुकर पुरस्कार 2020 डगलस स्टुअर्ट जिन्हे की उपन्यास Shuggle Bain के लिए दिया गया था तथा इंग्लिश प्रीमियम लीग 2019-20 का विजेता लिवरपूल जो की मैनचेस्टर सिटी ko हराकर बना था , अर्थशास्त्र का वर्ष -2020 का नोबेल पुरस्कार पॉल आर मिलग्रोव जो की US से है एवं रोबर्ट बी विल्सन जो की US से ही है और चिकित्सा में वर्ष- 2020 का नोबेल पुरस्कार माइकल ञुतान जो की अमेरिका से ही है और हार्वे जे ऑल्टर जो की अमेरिका से ही है एवं चार्स एम राईस जो की ब्रिटेन देश से है । साहित्य का वर्ष – 2020 का नोबेल पुरस्कार लुइस ग्लुक को जो की अमेरिका देश से थे उनको दिया गया था और शांति के लिए वर्ष- 2020 का नोबेल पुरस्कार वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम को की US की एक एजेंसी है और भौतिकी के क्षेत्र में वर्ष – 2020 का नोबेल पुरस्कार रोजर पेनरोज जो की जर्मनी देश से है और रेनहार्ड जंनजेल जो की अमेरिका देश से है एवं एंड्रिया घेज जो की अमेरिका देश से ही है । रसायन के क्षेत्र में वर्ष 2020 का नोबेल पुरस्कार एमैनुअल चारपीयर जो की फ्रांस से है एवं जेनिफर ए दौड़ना जो की USA से है इनको मिला था तथा उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण को घोषित किया गया है तो हमने इस सम्पूर्ण जानकारी में महत्वपूर्ण पुरस्कार एवं महत्वपूर्ण घटनावो का पूर्ण रूप से पाठ किया है ।


 

Share