खेल संबंधित प्रश्न उत्तर


खेल संबंधित प्रश्न उत्तर | खेल से संबंधित GK

Job Laksh

अर्जुन तथा द्रोणाचार्य पुरस्कार के तहत 15 लाख रुपयों की राशि दी जाती है और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम सलीम दुर्रानी यह क्रिकेटर है तथा द्रोणाचार्य पुरस्कार की शुरुवात 1985 में हुई थी और यह पुरस्कार खेल प्रक्षिक्षको को दिया जाता है , द्रोणाचार्य पुरस्कार से पुरस्कृत प्रथम प्रक्षिक्षक ओ एम् नाम्बियार जिन्हे की 1985 में एथेलेटिक्स के तौर पर दिया गया था और विश्व की सबसे बड़ी फुटबॉल संस्था फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल अशोसिएशन जिसे की फीफा के नाम से भी जाना जाता है और इसका मुख्यालय ज्यूरिख स्वित्झर्लैंड में स्थित है । तथा पहला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता 1930 में उरुग्वे की राजधानी मोंटीवीडियो में इसका आयोजन किया गया था , प्रथम विश्व कप फुटबॉल विजेता देश उरुग्वे और उपविजेता अर्जेंटीना यह थे और भारत का सबसे पुराना या प्रथम फुटबॉल क्लब मोहन बगान का था जो की 1889 में स्थापित किया गया था तथा ‘कोपा अमेरिका’ कप फुटबॉल से सम्बंधित है। सर्वाधिक बार विश्व कप फुटबॉल विजेता ब्राजील यह देश है और भारतीय फुटबॉल संघ की स्थापना 1937 में शिमला में हुई थी , फुटबॉल का ‘ब्लैक पर्ल’ पेले को कहा जाता है और भारत देश की सर्वाधिक पुराणी फुटबॉल स्पर्धा डुरंड कप है जिसका प्रथम आयोजन 1988 में शिमला में हुआ था तथा क्रिकेट व फुटबॉल का जन्मदाता इग्लैंड है , भारत तथा पाकिस्तान का राष्ट्रिय खेल हॉकी यह है । ‘फेडरेशन इंटरनेशनल दी हॉकी’ (FIH) की स्थापना 1884 ईसवी में हुई थी और हॉकी का पहला विश्व कप 1971 ईसवी में बार्सिलोना में हुआ था तथा भारतीय हॉकी टीम के प्रथम कप्तान जयपाल सिंह जो की ओलम्पिक में हुआ थे । हॉकी ओलम्पिक में 1908 में शामिल हुआ था , भारतीय हॉकी संघ की स्थापना 1927 में हुई थी और अंतर्राष्ट्रीय हॉकी मॅच की अवधि 70 मिनट की होती है तथा अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की अवधि 90 मिनट की होती है । हॉकी एवं बैडमिंटन का जन्मदाता इग्लैंड यह देश है और एशिया कप हॉकी टुर्लामेन्ट का आयोजन 1982 के साल हो रहा है तथा ’16 फ़ीट हिट’ पद हॉकी खेल से सम्बंधित है । बैडमिंटन नेट की ऊँचाई 5 फ़ीट और 1 इंच होती है और बैडमिंटन को ओलम्पिक खेलो में 1992 के बार्सिलोना ओलम्पिक में शामिल किया गया था तथा बैडमिंटन की प्रथम स्पर्धा गिल्डफोर्ड में हुई थी । अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन (IBF) की स्थापना 1934 में हुई थी और इसका मुख्यालय इग्लैंड में स्थित है , विम्बलडन ट्रॉफी लॉन टेनिस से सम्बंधित है और प्रथम विम्बलडन का ख़िताब स्पेंसर डब्लू गोरे जितने वाला खिलाडी है तथा विम्बलडन ट्रॉफी विजेता प्रथम अश्वेत खिलाडी आर्थर ऐश यह है । विश्व एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जितने वाली प्रथम भारतीय एथलीट सिमा अंतिल यह है , आस्ट्रेलिया ओपन , फ्रेंच ओपन , विम्बलडन एवं यूएस ओपन को टेनिस की ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता की उपाधि दी जाती है । ग्रैंड स्लैम विजेता प्रथम पुरुष खिलाडी जॉन डोनाल्ड बज जो की 1938 में हुआ थे और ग्रैंड स्लैम विजेता प्रथम महिला खिलाडी मॉरीन कालोनी है तथा गोल्डन स्लैम ख़िताब की एकमात्र विजेता खिलाडी जर्मनी की स्टेफी ग्राफ जो की 1988 में हुई थी । ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता को जितने वाला प्रथम भारतीय टेनिस खिलाडी रामनाथन कृष्णन यह है , ग्रैंड स्लैम टेनिस तथा गोल्फ से सम्बंधित है , ग्रैंड स्लैम जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला सानिया मिर्जा जो की विम्बलडन में हुई थी और भारतीय धाविका पी टी उषा का पूरा नाम पल्लवुलाखण्डी थक्केपरबीला उषा यह है तथा भारतीय बॉलीबाल संघ की स्थापना 1951 में हुई थी । राष्ट्रिय मैराथन दौड़ पहली बार 1987 में कोलकाता में आयोजित हुई थी , भारत देश में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की स्थापना 1938 में हुई थी , भारत देश ने पहली बार डेविस कप जिसे की टेनिस क्षेत्र में प्रदान कराया जाता है इसमें भाग लिया और जुडो के निर्णायकों को सुशिन कहा जाता है तथा ‘पंकज आडवाणी’ और गीत सेठी क्रमशः स्नूकर तथा बिलियर्डस से सम्बंधित है तथा शतरंज बोर्ड में खानों की संख्या 64 है । नॅशनल टेनिस अकादमी गुड़गांव में स्थित है और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार की शुरुवात 1991-92 में हुई थी जिसकी पुरस्कार राशि 25 लाख रुपये थी तथा राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सन्मानित प्रथम व्यक्ति विश्वनाथन आनंद जी थे जिनको की शतरंज के खेल क्षेत्र में दिया गया था और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सन्मानित प्रथम महिला कर्णम मल्लेश्वरी यह थी तथा राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में स्थित है । चाइना कप जिमनास्टिक से सम्बंधित है और इग्लैंड स्थित ब्लैकहीथ स्टेडियम रग्बी खेल से सम्बंधित है , फार्मूला-1 रेस में भाग लेने वाले प्रथम भारतीय चालक नारायण कार्तिकेयन है , रणजी ट्रॉफी की शुरुवात 1934 में हुई और मैराथॉन दौड़ की दुरी 26 मील 385 गज इतनी होती है तथा राष्ट्रिय मैराथन दौड़ पहली बार कोलकाता में 1987 के साल में आयोजित हुई थी , साल्ट लेक स्टेडियम के रूप में युवा भारती स्टेडियम जाना जाता है जो की कोलकाता में स्थित है और भारत में बना दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है जिसका की पूर्व नाम मोटेरा स्टेडियम है जो की गुजरात राज्य के अहमदाबाद में स्थित है और वेलिंगटन ट्रॉफी नौकादौड़ से सम्बंधित है तथा वेलिंगटन कप घुड़दौड़ से सम्बंधित है।


 

Share