खेल के मैदान की लंबाई कितनी होती है?


खेल के मैदान की लंबाई कितनी होती है?

विभिन्न खेलो के मैदान की माप 
खेल  मैदानों के माप 
खो खो  29 m × 16 m
रग्बी फुटबॉल  110 गज × 75 गज
कबड्डी  12.5 m × 10 m
टेबल टेनिस  9 फ़ीट × 5 फ़ीट ऊँ 2½ फ़ीट
वाटर पोलो  30 गज × 20 गज
बॉक्सिंग रिंग  16 फ़ीट और 25 फ़ीट
पोलो  300 गज × 160 गज
बैडमिंटन  44 फ़ीट × 17 फ़ीट (एकल),44 फ़ीट × 20 फ़ीट (युगल)
डर्बी घुड़दौड़  1½ मील रास्ता या 2.4 किमी
बेसबॉल  90 फ़ीट का प्रत्येक बेस , कर्ण की दुरी 127 फ़ीट
बास्केटबॉल  28m × 15m
हॉली बॉल 18m × 9m
विलियर्ड्स टेबुल  11फ़ीट × 5 फ़ीट , ऊँ 3 फ़ीट
हॉकी  100 गज × 60 या 65 गज
फुटबॉल  110 गज × 80 गज
लॉन टेनिस  78 फ़ीट × 27 फ़ीट (एकल), 78 फ़ीट × 36 फ़ीट (युगल)
मॅरेथॉन  दुरी 26 मील 385 गज या 42.195 किमी

Job Laksh

खेल से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी  : भारत देश ICC का सदस्य 1926 में बना और BCCI की स्थापना दिसंबर 1928 में हुई तथा भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रथम अध्यक्ष आर इ ग्रांट गोबेल बने थे । विश्व का सबसे प्राचीन खेल पोलो है और भारत देश के प्रथम क्रिकेट कप्तान सी के नायडू थे तथा प्रथम एशिया कप का विजेता देश पाकिस्तान है, इग्लैंड और आस्ट्रेलिया का राष्ट्रिय खेल क्रिकेट है और आधुनिक क्रिकेट का पिता इंग्लैंड के विलियम गिलबर्ट ग्रेस को मन जाता है ।

प्रथम विश्व कप ट्वेंटी- 20 क्रिकेट मैच आयोजित दक्षिण अफ्रीका में सितम्बर 2007 में हुआ और प्रथम ट्वेंटी- 20 विश्व कप ख़िताब जीतने वाला देश भारत देश था पाकिस्तान को 5 रनो के साथ हराकर जो की मैच वांडरर्स स्टेडियम जीता गया था। और T-20 मैच की अवधारणा देने वाले खिलाडी मार्टिन क्रो जो की न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान थे तथा प्रथम T-20 विश्व कप क्रिकेट में मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार शाहिद अफरीदी को प्रदान कराया गया । अंतराष्ट्रीय महिला T-20 मैच में शतक बनाने वाली पहली महिला डीड्रा डोटिन यह थी और पहला IPL टुर्लामेन्ट 2008 में खेला गया तथा पहला IPL टुर्लामेन्ट विजेता राजस्तान रॉयल और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स यह थे और रावल पिंडी एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध शोएब अख्तर जो की पाकिस्तान के खिलाडी है। एक दिवशीय क्रिकेट का जनक आस्ट्रेलिया के कैरी पैकर को माना जाता है और एक दिवशीय मैच में दोहरा शतक लगाने वाला पहला खिलाडी सचिन तेंदुलकर यह है , जो की मैच फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ग्वालियर में हुआ था तथा प्रथम महिला विश्व कप क्रिकेट 1973 में इंग्लैंड में खेला गया था। प्रथम महिला विश्व कप क्रिकेट के विजेता इंग्लैंड है और उपविजेता आस्ट्रेलिया है , प्रथम महिला क्रिकेट अम्पायर अंजलि राजगोपाल यह थी एशेज टेस्ट श्रृंखला इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के मध्य खेली जाती है तथा क्रिकेट का पिता सी एस मैरिओट जो की इंग्लैंड से थे इनको कहा जाता है । भारतीय क्रिकेट का पिता के एस रंजीत सिंह को कहा जाता है और वनडे क्रिकेट में हैड्रिक बनाने वाले पहले क्रिकेटर पाकिस्तान के जलाल- उद- दिन 1982 में इन्होने बयाये थे तथा वर्तमान क्रिकेट विश्व कप विजेता इंग्लैंड है और कटिंग एज आत्मकथा जावेद मियांदाद की है तथा थर्ड अम्पायर के पहले शिकार होने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर यह थे और टेबल टेनिस का पुराना नाम नाम पिंग- पोंग है तथा अर्जुन पुरस्कार की शुरुवात 1961 में हुई थी, अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम एथलीट गुरबचन सिंह रंधावा पुरुष में है जो की 1961 में प्रदान कराया गया एवं स्टेफी डिसूजा महिला थे जिनको की 1963 में यह पुरस्कार प्रदान कराया गया।

 


 

Share