खेल का इतिहास क्या है?


खेल का इतिहास क्या है? | खेल दर्पण

Job Laksh

प्रथम ओलम्पिक खेल 776 ईसवी पूर्व में आयोजित हुए था और आधुनिक ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का आरम्भ 6 अप्रैल 1896 ईसवी को हुए था तथा ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन हर चार वर्ष के बाद किया जाता है । आधुनिक ओलम्पिक खेल के जनक पियरे डी कूबर्तिन जो की फ्रांस से थे और ओलम्पिक ध्वज को डिजाइन करने का श्रेय भी पियरे डी कूबर्तिन को ही जाता है तथा ओलम्पिक ध्वज को 1913 ईसवी में मान्यता मिली थी , ओलम्पिक ध्वज पहली बार 1920 ईसवी में फहराया गया था , और ओलम्पिक प्रतियोगिता के ध्वज में स्थित पाँच रंगीन चक्र क्रमशः एशिया , यूरोप तथा ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप को दर्शाता है । काला तथा लाल चक्र क्रमशः अफ्रीका और अमेरिका महाद्वीप को दर्शाता है और ओलम्पिक मशाल जलाने की प्रथा की शुरुवात 1928 ईसवी एम्सटर्डम , नीदरलैंड से हुई थी और तथा भारत देश ओलम्पिक में 1928 ईसवी में शामिल हुए । अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति की स्थापना 1894 ईसवी में सखोन में हुई थी और अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति का मुख्यालय लोसाने , स्वित्झर्लैंड में स्थित है तथा ओलम्पिक खेलो का प्रथम स्वर्ण पदक विजेता जेम्स कानोली जो की संयुक्त राज्य अमेरिका से है और वह एथेंस ओलम्पिक 1896 में विजेता हुए था । ओलम्पिक खेलो में स्वर्ण पदक जीतनेवाली प्रथम महिला चारलोट कूपर जो इंग्लैंड से थी और ओलम्पिक पदक विजेता प्रथम भारतीय पुरुष के डी जाधव जिन्होंने 1952 में कांस्य पदक मिलाया था तथा महिलाओ की ओलम्पिक खेलो में भागीदारी द्वितीय ओलम्पिक में जो की 1900 ईसवी से पेरिस से शुरू हुई थी । भारत देश की ओर से ओलम्पिक में भाग लेने वाली प्रथम महिला खिलाडी लीला रो है और ओलम्पिक पदक विजेता प्रथम भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी जो की वर्ष 2000 ईसवी में कांस्य पदक के साथ विजयी हुई थी तथा ओलम्पिक म्यूजियम जेनेवा में स्थित है। प्रथम शीतकालीन ओलम्पिक खेल आयोजित चमोन्किस , फ्रांस में 1924 ईसवी में आयोजित किये गए थे और सर्वप्रथम ओलम्पिक खेलो में हॉकी में भारत देश ने प्रवेश 1928 ईसवी में एम्सटर्डम, हॉलैंड में लिया था तथा ओलम्पिक खेलो में हॉकी महिला टीम ने पहली बार भाग 1980 के मास्को ओलम्पिक में लिया था । ओलम्पिक का पहला शुभारंभ वाल्डे द डाखशूट में हुए था और ब्रिटिश कॉमनवेल्थ गेम्स का नामकरण राष्ट्रमण्डल खेल के द्वारा 1978 में दिया गया था तथा राष्ट्रमंडल खेलो की शुरुवात 1930 में हेमिल्टन , कनाडा में हुई थी । और दूसरे राष्ट्रमंडल खेल में भारत देश ने पहली बार भाग लिया था जो की लन्दन में 1934 ईसवी में लिया गया था तथा एशियाई खेलो का जनक भारत देश को कहा जाता है , एशियाई खेल का प्रारंभ 4 मार्च 1951 में नई दिल्ली में हुए था । एशियाई खेल का नामकरण पंडित नेहरू के द्वारा किया गया था और प्रथम एशियाई खेल का शुभारंभ जंतर- मंतर में किया गया था तथा एशियाई खेलो में सबसे अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाला देश चीन है। भारत देश में राष्ट्रिय खेलो का शुभारंभ 1924 में किया गया था और राष्ट्रिय खेल होते है प्रत्येक 2 वर्ष के बाद तथा राष्ट्रिय खेल दिवस 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर मनाया जाता है , ध्यानचंद पुरस्कार की शुरुवात 2002 में हुई थी, ‘हॉकी के जादूगर’ के रूप में प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद की आत्मकथा नाम ‘गोल’ है , ध्यानचंद जीवनकाल सफलता पुरस्कार के पहले प्राप्तकर्ता अपर्णा घोष यह थे । क्रिकेट का प्रथम विश्व कप 1975 में इग्लैंड में हुआ था , क्रिकेट में प्रथम विश्व कप विजेता देश वेस्ट इंडीज और उपविजेता ऑस्ट्रेलिया यह है , प्रथम विश्व कप क्रिकेट 1975 में भारतीय टीम के कप्तान एस बेंकटराघवन थे और विश्व कप क्रिकेट में ‘मैन ऑफ़ द टुर्लामेन्ट’ पुरस्कार का प्रारंभ 1992 से हुआ था , विश्व कप क्रिकेट में सर्वप्रथम शतक लगाने का श्रेय डेनिस एमिस जो की इंग्लैंड से थे उनको जाता है और भारत देश ने पहली बार विश्व कप क्रिकेट 1983 में वेस्ट इंडीज को 43 रन से हराकर जीता तथा क्रिकेट पिच पर पोपिंग क्रीज और स्टम्प की बिच की दुरी 4 फ़ीट होती है । क्रिकेट में ‘बॉलिंग क्रीज’ की लम्बाई 8.8 फुट की होती है , क्रिकेट गेंद की परिधि 8 इंच जो की सेमी में 20.3cm से 9 इंच जो सेमी में 22.9cm के बिच होता है और क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच 15 मार्च 1877 ईसवी में ऑस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड के बीच मेलबार्न में हुआ था जिसमे विजयी ऑस्ट्रेलिया हुआ था और भारत देश ने पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था तथा टेस्ट मैच के एक पारी में चौहरा शतक लगाने वाला प्रथम खिलाडी ब्रायन लारा जो की वेस्टइंडीज से थे जो की इंग्लैंड के विरुद्ध मैच में 2004 में हुआ था , टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाडी मितली राज जो की 214 रन के साथ इग्लैंड के विरुद्ध मैच में हुई थी तथा टेस्ट क्रिकेट में सभी 10 विकेट लेनेवाला प्रथम खिलाडी जिम लेकर जो की इंग्लैंड से था । सर डोनाल्ड बैडमैन ऑस्ट्रेलिया के थे , ‘क्रिकेट का बाइबिल’ विजडन नामक वार्षिक पत्रिका को कहा जाता है और क्रिकेट का पहला एक दिवसीय मैच 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबार्न में खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया विजेता रहा था । ‘शीश महल ट्रॉफी’ क्रिकेट से सम्बंधित है और ICC की स्थापना 1909 में हुई जिसका मुख्यालय दुबई में स्थित है तथा ICC का हिंदी अनुवाद है अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् और इसके प्रथम अध्यक्ष जगनमोहन डालमिया थे ।


 

Share