अंतरराष्ट्रीय संगठन Notes G 20


अंतरराष्ट्रीय संगठन नोट्स | G 20 

अंतर्राष्ट्रीय संगठन में ओपेक की स्थापना 14 नवम्बर 1960 को बगदाद में हुई थी जिसका मुख्यालय वियना जो की ऑस्ट्रिया में मौजूद है तथा सदस्य संख्या 13 है और नाटो (NATO) की स्थापना 12 देशो द्वारा 4 अप्रैल 1949 ईसवी को हुई थी तथा ‘नाटो’ जो की उत्तर अटलांटिक समझौता संगठन में मौजूद है इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स बेल्जियम में है , नाटो के सदस्य देशो की संख्या 30 है और आसियान (ASEAN) का गठन 8 अगस्त 1967 को हुआ , जिसका मुख्यालय जकार्ता इंडोनेशिया में है तथा इसके सदस्य देशो की संख्या 10 है । एपेक की स्थापना नवम्बर 1989 में हुई थी जिसका मुख्यालय सिंगापूर तथा सदस्य 21 है नाफ्टा (NAFTA) की स्थापना 1992 में हुई । यूरोपीय मुक्त व्यापर संघ (इफ्ता) की स्थापना स्टॉकहोम में 3 मई 1960 को हुई , G-8 जिसमे की 8 देश रूस था इसकी स्थापना 1975 ईसवी को न्यूयॉर्क में की गई थी , जिसका पहला शिखर सम्मलेन फ्रांस में पेरिस के निकट रैम्बोनिलेट में नवम्बर , 1975 में हुआ था । डी – 8 डेवलपिंग – 8 के तहत आता है इसका गठन जून 1997 को इंस्तांबुल में किया गया था और G-15 की स्थापना सितम्बर 1989 में हुई थी तथा G-15 का मुख्यालय जेनेवा में स्थित है |

Job Laksh

G-20 की स्थापना दिसंबर 1999 में बर्लिन में हुई जिसकी प्रथम बैठक वाशिंगटन में 2008 में हुई थी और G-20 वस्तुतः सदस्य देशो के वित्त मंत्रियो व् केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की वार्षिक बैठक है , अंकटाड (UNCTAD) की स्थापना 1964 में हुई थी जिसके प्रतिपादक का श्रेय डॉ राउल प्रबीश को है तथा इसका मुख्यालय जेनेवा में है । इब्सा की स्थापना 2003 में की गई जिसके सदस्य देश भारत , ब्रासिल एवं दक्षिण अफ्रीका यह है  और आर्थिक संगठन ब्रिक्स (BRICS) की स्थापना 2009 में येकतेरिनवर्ग जो रूस में की गई जिसके वर्तमान में पांच सदस्य देश ब्राज़ील, रूस , भारत , चीन एवं दक्षिण अफ्रीका यह है , हिमतक्षेस जिसका की पूर्व नाम M-7 यह है जिसकी स्थापना 5 मार्च 1997 को पोर्टलुई जो की मॉरीसस में स्थित है वह पर हुई थी , शंघाई-5 रूस , चीन , उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान एवं किर्गिस्तान का समूह है जिसका पहला शिखर सम्मलेन 1966 में शंघाई -6 हो गया है , कोलम्बो योजना का प्रारम्भ 1950 से हुआ से हुआ जिसका सचिवालय कोलम्बो जो की श्रीलंका में है और मर्कोसुर जनवरी 1994 को प्रभावी हुई थी तथा इस्लामिक सम्मलेन संगठन (OIC) की स्थापना मई 1971 में हुई थी जिसका मुख्यालय जेद्दा जो की सऊदी अरब में स्थित है तथा सदस्य – 57 है । बेल्जियम , नीदरलैंड तथा लक्जेमबर्ग का व्यापारिक संघ बेनेलक्स (BENELUX) की स्थापना 1948 में हुई थी , जिसका मुख्यालय ब्रुसेल्स के बेल्जियम में स्थित है तथा गुआम (GUAM) का गठन मई 2006 में हुआ ।


 

Share