अंतरराष्ट्रीय संगठन के कार्य क्या है? अंतरराष्ट्रीय संगठन


अंतरराष्ट्रीय संगठन के कार्य क्या है?

Job laksh

विश्व बैंक या अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निमाण एवं विकास बैंक IBRD की स्थापना ब्रेटनडस समझौते के तहत दिसंबर 1945 में हुआ , जिसकी वर्तमान सदस्य संख्या- 189 है । और विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डी सी है तथा अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA) की स्थापना 24 सितम्बर , 1960 जिसके 172 सदस्य में हुई थी । IDA को विश्व बैंक की तीसरी खिड़की या रियायती ऋण देने वाली खिड़की या उदार ऋण खिड़की (Soft Loan Window) कहा जाता है । IDA से प्राप्त ऋणों पर ब्याज नहीं देना होता है , अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) की स्थापना जुलाई , 1956 में जिसका की मुख्यालय वाशिंगटन में हुई थी । अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की स्थापना ब्रेटन वुड सम्मलेन के निर्णयानुसार 27 दिसंबर 1945 को जिसकी सदस्य संख्या 190 थी इसमें हुई थी विश्व बैंक दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराता है जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराता है , एशियाई विकास बैंक (ADB) की स्थापना दिसंबर , 1966 में हुई जिसका मुख्यालय फिलीपींस के मनीला जिसकी सदस्य संख्या 68 इतनो में हुई है और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की स्थापना 11 अप्रैल 1919 में हुई थी तथा ILO जिनकी सदस्य संख्या 187 इतनी थी इसका मुख्यालय जेनेवा स्विट्ज़रलैंड में स्थित है , ILO को 1969 में नोबेल पुरस्कार मिला था और खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) 16 अक्टूबर 1945 से अस्तित्व में आया , जिसका मुख्यालय रोम में इटली शहर में तथा सदस्य संख्या 197 है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना 7 अप्रैल 1948 में जिसके सदस्य 194 वे थे इनको हुई थी जिसका मुख्यालय जेनेवा स्वित्झर्लैंड में है । WHO की अध्यक्ष बनने वाली भारत देश की एकमात्र महिला राजकुमारी अमृता कौर थी , UNICEF एक अर्धशासित संस्था है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है , यूनिसेफ जिसका की पूर्ण संयुक्त राष्ट्र अंतराष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष यह है जिसकी स्थापना महासभा द्वारा 1946 में की गई थी गैट (GATT) की स्थापना 1947 में हुई थी और 1 जनवरी 1995 से GATT को WTO (विश्व व्यापार संगठन)  कहा जाता है जिसका मुख्यालय जेनेवा में है जिसकी सदस्य संख्या 164 इतनी है WTO का 164 वा सदस्य अफगानिस्तान है , WTO को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी कहा जाता है जिसकी प्रथम मंत्रिस्तरीय सम्मलेन सिंगापूर में दिसंबर 1996 में हुआ और यूनेस्को की स्थापना 16 नवम्बर 1945 को हुई तथा यूनेस्को की सदस्य संख्या 195 वे इतनी है जिसका मुख्यालय पेरिस फ्रांस में स्थित है । राष्ट्रमंडल जिनकी सदस्य संख्या 54 है इसकी स्थापना 1931 में हुई थी , जिसका मुख्यालय लन्दन में है , भारत 1949 में राष्ट्रमंडल का सदस्य बना और विश्व पर्यटन संगठन (WTO) की स्थापना 1925 में हुई थी जिसका मुख्यालय मैड्रिड स्पेन में स्थित है , यूरोपीय संघ (EU) की स्थापना 1957 में रोम की संधि के तहत हुई , जिसमे 27 सदस्य देश है । EU का मुख्यालय ब्रुसेल्स बेल्जियम में है और EU से अलग होने वाला प्रथम देश ब्रिटेन  है , सर्वप्रथम 1 जनवरी 1999 से 11 देशो ने यूरो को आधिकारिक मुद्रा के रूप में अपनाया और यूरो को वैधानिक मुद्रा या बैंक नोट एवं सिक्के के रूप में 1 जनवरी 2002 को अपनाया गया । वर्तमान में यूरो 19 देशो की मुद्रा हो गई है और यूरो अपनाने वाला 19 वा देश लिथुआनिया है । सार्क जो की दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग सम्मलेन -SAARC की स्थापना 7-8 दिसंबर 1985 में हुई थी जिसकी सदस्य संख्या 8 है और सार्क का मुख्यालय काठमांडू नेपाल में है तथा सार्क (SAARC) का प्रथम शिखर सम्मलेन के अध्यक्ष एच् एम इरशाद थे और 1985 ईसवी में ढ़ाका जो की बांग्लादेश में हुआ था । सार्क के 8 सदस्य देश भारत , पाकिस्तान , बांग्लादेश , नेपाल , भूटान , श्रीलंका , मालदीव , एवं अफगानिस्तान है । भारत में प्रथम सार्क या दक्षेस सम्मलेन नै दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की अध्यक्षता में नवम्बर 1986 में हुई थी , रेडक्रॉस (ICRC) की स्थापना 1863 ईसवी में हेनरी ड्यूरेंट द्वारा किया गया और रेडक्रॉस को तीन बार 1917 ,1944 तथा 1963 ईसवी में नोबेल शांति पुरस्कार मिला है रेडक्रॉस दिवस 8 मई को मनाया जाता है एमनेस्टी इंटरनेशनल का गठन लन्दन में है एमनेस्टी इंटरनैशनल मानवाधिकारों के हनन की जाँच करता है जिसे सन 1977 में शांति का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था । इंटरपोल जिसे की अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन भी कहा जाता है जिसकी स्थापना 1923 में हुई थी इंटरपोल का मुख्यालय लियोन फ्रांस में है , गुट निरपेक्ष आंदोलन (NAM) की स्थापना 25 देशो द्वारा 1961 में बेलग्रेड में हुई थी NAM की सदस्य संख्या 120 इतनी है जिसका पहला शिखर सम्मलेन 1961 ईसवी में बेलग्रेड में हुआ था । NAM के संस्थापक एवं प्रणेता पंडित जवाहर लाल नेहरू , नासिर तथा मार्शल टीटो थे । NAM का सचिवालय काठमांडू नेपाल में है और अरब लीग जिसे की अरब राष्ट्रों का संघ भी कहा जाता है जिसकी स्थापना 22 मार्च 1945 में हुई जिसका मुख्यालय काहिरा मिस्त्र में तथा सदस्य संख्या 22 है तथा CTBT की स्थापना 19 नवम्बर 1996 को हुई ।


 

Share