10th के बाद अपना करियर कैसे बनाएं? – 10 ke baad konsa course kare


 

10th के बाद अपना करियर कैसे बनाएं?  Which subject is best for career after 10th?

तो नमस्ते दोस्तों आज की इस जानकारी में मै आपको आपके करियर को अच्छी दिशा में ले जाने वाली हर एक जानकारी से रूबरू करने वाला हु, तो आज के समय में हर एक युवा का सपना है की हमें जल्द से जल्द गवर्नमेंट जॉब या फिर प्राइवेट जॉब अच्छी खासी तनखा वाली मिल जाय जिससे की हम हमारी हर एक जरुरत को पूरा कर सके जिससे की हमसे हमारे पेरेंट्स और सभी खुश रहे ।Job Laksh 10

(i) आर्ट्स में क्या क्या बन सकते हैं? : तो आर्ट्स एक ऐसी फैकल्टी है की यहाँ से आप टीचर , अध्यापक , कॉम्पिटेटिव एग्जाम , UPSC या फिर स्टेट में निकल रही सिविल सर्विसेज के तौर पर आप तयारी कर सकते है , आपको हम बता दे की जिसका भी लक्ष हमने कही जानकारी से मेल खाता है आप आगे भी आने वाले समय में आपका करियर इसमें सेट कर सकते है , आर्ट्स की डिग्री कई बड़े-बड़े अफसरों ने की थी, जो की आज देश की सेवा में कई अलग अलग राज्यों में सेवा दे रहे है , और आप एक खुदको शिक्षित के तौर पर खुदकी समाज इस आर्ट्स की डिग्री से आपकी पहचान भी बना सकते है, आर्ट्स में आप phd भी कर सकते है जिससे की आपके नाम के आगे डॉक्टर लगेगा और आपको कहा जाय तो आप का अगर पहले से मोटिव, लक्ष तय है तो आप आर्ट्स को चुन सकते है और आपके इससे जुड़े और भी कई आपके सपने आप पुरे कर सकते है।

 

 

(ii) कॉमर्स में कौन सी जॉब आती है? :  कॉमर्स एक ऐसी शाखाf है की जिसमे आप अगर अंकगणित (maths) में अगर रूचि रखते हो तो आपके लिए कॉमर्स शाखा आपकी एक पसंद बन सकती है , आप अगर बैंकिंग क्षेत्र में भी और भी अनेक अकाउंटेंट के लिए कॉमर्स की फैकल्टी से नए जॉब निकलते है जिसमे की आप पात्र हो सकते है अगर आप कॉमर्स शाखा है तो कॉमर्स कई सारे बैंको में जरुरत होती है जिनका की काम एक मैथ से उलझी कुछ न कुछ जानकारी से काम होता है आप की अगर मैथ सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ होगी तो आपके लिए कॉमर्स बहुत ज्यादा कारीगर साबित होगा , कॉमर्स के बेस पर हर साल गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंक , फाइनेंस कंपनी में कई सारे जॉब्स निकलते है जिससे की आप एक हर महीने की अच्छी खासी तनख्वा आपको मिलेगी और आपको कई सारी फसिलिटिस भी दी जाती है जो की बहुत ही ज्यादा एक अच्छी बात जरूर है, तो आप आपकी अक्काउंटेंट के रूप में अच्छी पहचान बनेगी।
(iii) साइंस में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है? : सायंस एक ऐसी शाखा है जहां से आप आपकी टेक्निकल एजुकेशन पूरी कर सकते हैं इसमें आप करियर के तौर पर बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनी में जॉब (रिप्लेसमेंट) ले सकते हैं सायंस से आप बड़ी-बड़ी फार्मा कंपनी में आप जॉब ले  सकते हैं वहां पर आपको बहुत ही अच्छे अच्छे पद पर जॉब मिल जाएगी, साइंस के बेस पर बहुत ही ज्यादा टेक्निकल जो भी नॉलेज होता है वह बढ़ने में बहुत ही ज्यादा मदद मिलती है आप अगर डॉक्टर ,इंजीनियर या फिर कंपनी में तकनीशियन के तौर पर या फिर लैब असिस्टेंट में अगर आप इंटरेस्ट रखते हैं तो आप जरूर से साइंस कर सकते हैं साइड एक ऐसी शाखा है कि सबसे ज्यादा लड़कों द्वारा चुने जाने वाली शाखा है जो कि बहुत सारे विद्यार्थी हर साल इस को सिलेक्ट करते हैं और बहुत ही ज्यादा इसमें इंटरेस्ट भी दिखाते हैं अगर आप टेक्निकल चीजों मैं नॉलेज, रूचि रखते हैं जैसा कि आपको अगर मशीनिस्ट में या फिर मशीन और कोई भी हो उसमें मकैनिक के तौर पर आप जॉब पा सकते हैं या फिर केमिस्ट्री के बेस पर लैब असिस्टेंट की जॉब आपको मिल सकती हैं या फिर आप फार्मा की शाखा से मेडिकल लाइन में या डॉक्टर हो भी बन सकते हैं सायंस शाखा से या तो आपने साइंस जरूर से करनी चाहिए सायंस एक ऐसे फैकल्टी है जो कि बहुत ही ज्यादा हर साल चुने जाने वाले विद्यार्थियों द्वारा पसंदीदा फील्ड है और इसमें से आप आर्मी में भी भरती हो सकते हैं आर्मी में  जो भी बेस हॉस्पिटल वगैरा होते हैं या फिर टेक्निकल , नर्सिंग में भी आप आवेदन कर सकते है। हर साल में आर्मी जो है वैकेंसी से निकलती है साइंस के बेस पर और रसायन करके आप बहुत ही ज्यादा उच्च शिक्षित के तौर पर आपकी पहचान भी बना सकते हैं आप साइंस के बाद यह मैसेज कर सकते हैं और आप साइंस में से कौन से भी शाखा में प्रवेश कर सकते हैं जैसे कि आर्ट्स में आया फिर आईटीआई भी कर सकते हैं या फिर कॉमर्स भी कर सकते हैं मतलब कि आप अगर साइंस को चुनते हैं तो आप आर्ट्स कॉमर्स में जरूर जा सकते हैं लेकिन आपने अगर आर्ट्स या कॉमर्स पहले चुन लिया तो आप साइंस में प्रवेश नहीं कर सकते इसलिए दोस्तों हर साल बच्चे साइंस में अपना एडमिशन करवाते हैं उसके बाद उनका टेस्ट होने के बाद वह अपना एडमिशन निकाल लेते हैं और दूसरे जगह अपना एडमिशन करवा लेते हैं मतलब कि कहा जाए तो साइंस एक टेक्निकल फील्ड वाली शाखा है जिसमें कि आप अब आपका करियर बना सकते हैं आने वाला जो भी योग है तो वह हम और टेक्निकल युद्ध है मतलब कि यहां ज्यादा आपके टेक्निकल नॉलेज को इंटरेस्ट दिया जाता है या फिर अग्रणी पर रखा जाता है इसलिए आप आपकी जो पढ़ाई का जरिया है वह उत्साहित रूप से सायंस को बना सकते हैं और अच्छा जॉब भी  ले सकते हैं। सायंस शाखा का ही मतलब है , “विज्ञानं” और आज के युग को भी वैज्ञानिक युग कहा जाता है , अगर आप आजके समय में आपका करियर सेट करना चाहते है तो आप जरूर से जरूर सायंस शाखा को चुने ।
(iv) आईटीआई करने से क्या बनते हैं? : तो आप अगर भारत देश के रेल विभाग में इंटरेस्ट रखते है तो आपके लिए यह शाखा एक वरदान हो सकती है भारत देश में सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने वाला अगर कोई क्षेत्र होगा तो वह रेल विभाग है जो की हर साल भारत देश के युवावो के लिए रोजगार उपलब्ध कराता है , हर साल रेल द्वारा रेल के अलग अलग जोन्स में पक्षिषणार्थी के रूप में पदों की भर्ती निकली जाती है और कई सारे युवावो वही पर परमेनन्ट जॉब भी दी जाती है , ITI में आप वेल्डर , फिटर , मशीनिस्ट , कोपा , मैकेनिक , इलेक्ट्रीशियन , इलेक्ट्रिकल और भी अनेक ऐसे ट्रेड है जिसमे आप 1 से 2 साल का कोर्स करेंगे उसके बाद आवेदन के बाद सिलेक्शन होता है , आप के समय ITI एक बहुत ज्यादा डिमांड देने वाला क्षेत्र बन चुका है और बड़ी बड़ी कंपनी में भी बहुत ज्यादा डिमांड आईटीआई करने वाले युवावो की है , आईटीआई और भी आने वालो दिनों में बहुत ज्यादा डिमांड वाला हिस्सा बनेगा और अगर आप विदेशो में भी जॉब करना पसंद करते है तो जरूर से आप आईटीआई कर सकते है दुबई , कुवैत, सऊदी अरब और बहुत सारे देश है जहा पर AC ऑपरेटर की बहुत ही ज्यादा डिमांड है और हर साल भारत देश के कई सारे युवा रोजगार के तौर पर आईटीआई के बाद दूसरे देश में बसेरा करते है , आज के समय जीतनी डिमांड एक इंजीनियन को नहीं है उतनी डिमांड आज समय में आईटीआई के युवावो को है , बहुत अच्छी सैलरी साथ आईटीआई करने वाले युवावो का चयन भी जल्द किया जाता है । इसलिए आप करियर के तौर पर आईटीआई को भी चुन सकते है ।
10 पास करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है? दसवीं पास करने के बाद कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

Job

(i) सरकारी नौकरी सबसे आसान कौन सी है? : आज के समय में सरकारी नौकरी मिलना लगभग ना के बराबर हो गया है और मतलब की हर एक पद के पीछे 1 हजार से लेकर 5 हजार युवा फॉर्म को अप्लाई करते है लेकिन हमारे ऊँगली पर गिने जाय इतने ही युवा हर साल भर्ती होते है जो की कड़ी मेहनत करते है , और बाकी युवा कड़ी मेहनत के बाद भी भर्ती नहीं हो पाते है , इसका कारन है अच्छी दिशा में पढाई न करना और स्मार्ट वर्क न करना है , कई ऐसे युवा होते है की वह प्रिपरेशन में कम समय देते है और भी जल्द सिलेक्ट हो जाते है इसका कारन है सही दिशा में वर्क करना , आपके पास जीतनी अच्छी मॅनॅग्मेंट होगी उतने जल्दी आपके सिलेक्ट होने के चान्सेस है , और आज के समय में सरकारी नौकरी पाने के लिए मांगी गयी हर एक चीज में हममे  परफेक्शन होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है , आपको आपकी दौड़ भी अच्छी रखनी होगी और पढाई भी जो युवा आर्मी , नेवी , एयर फाॅर्स , CISF,SSB, BSF, CRPF और भी ऐसी डिफेन्स हो या फिर पैरामिलिटरी हो , और आपको मेडिकली , मेंटली भी फिट होना आवश्यक है , इसलिए खुदको आप परफेक्ट करने के पीछे भागिए आपको जल्द से जल्द 10 वी कक्षा पास करने के बाद सरकारी जॉब जरूर लगेगी । और अगर आप डिफेन्स में या फिर परमिलटरी फोर्सेस में इंटरेस्ट नहीं रखते है तो आप जो है स्टाफ सिलेक्शन द्वारा निकाली जाने वाली वैकेंसी में जिसमे की फिजिकली कोई इवेंट हुआ बिना भी आप भर्ती हो सकते है । अगर आप पुलिस फिल्ड में रूचि रखते है तो आप अकादमी भी ज्वाइन कर सकते है जिसमे की आपसे सभी इवेंट्स की तयारी करवाई जाती है ।
(ii) प्राइवेट नौकरी कौन कौन सी होती है? : तो प्राइवेट नौकरी मिलना मतलब मनचाहा फ्रीडम है , आज के समय में हर कोई पैसा कमाना तो चाहता है लेकिन इसके साथ ही थोडासा टाइम फ्रीडम भी लोग चाहते है और किसी का भी प्रेशर अपने ऊपर नहीं चाहते वह प्राइवेट जॉब को चुन सकते है , प्राइवेट जॉब अगर आपको जल्दी पानी है तो आप आईटीआई भी कर सकते है और खुदका आप छोटा बिस्सनेस भी खड़ा कर सकते है जैसा की आप अगर आईटीआई में वेल्डर से आपकी पढाई पूरी करते है तो आप वेल्डिंग का हर एक काम करने में आप सक्षम हो जाते है , और आप अगर इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से आपकी पढाई पूरी करते हो तो आप किसी के नए घर में लाइट फिटिंग का भी काम ले सकते है , आप अगर एक चीज देखे तो प्राइवेट आप कुछ करने के लिए आपके पास सिर्फ स्किल होना जरुरी है । आप अगर आपका ग्रेजुएशन साइंस से कम्पलीट करते है तो आपको आगे MSC कम्पलीट करनी होती है इसके बाद आप एक अच्छी कंपनी में रेप्लेस्मेंट ले सकते है । और अगर आपका सपना विदेशो में काम करने का है हो आप जरूर से आईटीआई करने के बाद कंपनी में जॉब्स पा सकते है ।
दसवीं के बाद सबसे अच्छे कोर्स कौन से हैं?   | 10वीं के बाद हमें कौन सी स्ट्रीम चुननी चाहिए?

Job Laksh

आप को अगर सही दिशा में किसी की सलाह अगर मिलती रहे तो आपको आपकी लाइफ में अच्छे से अच्छा सेटलमेंट होने में बहुत ज्यादा फायदा होगा इसी पर हम चर्चा करने वाले है । 10 वी कक्षा पास करने के बाद हर किसी की मिलाने वाली सलाह हमें कन्फूस कर देती है और हर सही निर्णय लेने के बजाय डिप्रेसिव में चले जाते है , हमें खुदको नहीं समज आता की हम क्या करे जिससे हम लाइफ में कंफ्यूज ना हो , तो देखिये आप जब कॉलेज में जाते है तो आपके शारीरिक और मानसिक जो क्षमताये होती है उनका कही न कही विकास होता है मतलब की हम खुद उस समय निर्णय लेने में सक्षम हो जाते है , इसलिए खुदकी सेटलमेंट के हिसाब से हम हमारी लाइफ में सेट हो सकते है , ऐसा निर्णय हमें खुदको लेना है , आप सबसे पहले आपको दी हुई सलाह को आपके माइंड से निकाल दीजिये उसके बाद आपकी रूचि किन चीजों में ज्यादा है यह देखिये जैसा की टेक्निकल फील्ड में या फिर मेडिकल लाइन में या फिर रसायन क्षेत्र या फिर सिविल सर्विसेज की तैयारी में आप खुद इसका निर्णय ले आने वाले समय इसके भी फायदे है वह आपको जरूर आने वाले दिनों आपके लिए पॉसिटिविटी बनाकर आएगा । आप अगर दुसरो के निर्णय पर चलते है या फिर दुसरो के निर्णय पर निर्भर है तो यह एक तरह से थोड़े दिनों के लिए आपको इसमें रूचि होगी बाद मे आप डिस्टर्ब हो जायेंगे आप का मन नहीं लगेगा इसलिए कन्फूस न होकर खुदसे निर्णय लीजिये ।

10 कक्षा पास करने के बाद ,क्या प्लान A और प्लान B होना आवश्यक है ? 10 vi Pass Karane ke Baad Plan A aur Plan B Hona Aavashyak Hai

Job Laksh

देखिये किसी भी क्षेत्र के युवावो से यह प्लान मैच नहीं करता जो की बड़ी कंपनी में जॉब चाहते हो या फिर दूसरे क्षेत्र में यह प्लान जरूर काम आएगा लेकिन कई ऐसे क्षेत्र है की उनमे प्लान A के साथ प्लान B भी होना आवश्यक है , इससे हम मानसिक दृष्टी से बहुत ही ज्यादा विचलित न होने में मदत मिलती है । देखिये आज के समय में हर किसी को सरकारी नौकरी चाहिए लेकिन हर किसी को सरकारी नौकरी मिलेगी यह मुश्किल है , इसलिए हमारे पास प्लान बी का होना भी आवश्यक है। अगर आप किसी कारन वश फ़ैल भी हो गए या फिर आपकी उम्र सीमा नहीं रही तो आप जरूर प्लेन बी की तरफ जा सकते है । प्लान बी एक तरह बनाइये की आप अगर आपके बिस्सनेस में या फिर जॉब में असफल भी रहे तो भी आप प्लान बी पर काम कर सके ।

विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का विकास कैसे कर सकते हैं? अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करें?
job laksh

पर्सनालिटी का अर्थ होता है आपकी बॉडी लैंग्वेज और आपकी सम्पूर्ण रूप से सम्पूर्ण चीजों का विकास ही आपकी पर्सनालिटी डेवलप्ड कहा जाता है, आप के शरीर का बोल चाल का सही तरीका आपके चार लोगो में बोलने के साहस को ही आपका पर्सनालिटी डेवलप्ड कहा जाता है , और पर्सनालिटी डेवलप्ड के हमारे विद्यार्थी जीवन में क्या मूल्य है तो इस बारे में जानकारी के माध्यम से हम यह जानेंगे , आप के समय में जल्द से जल्द सक्सेस होने के पीछे जरूर पर्सनालिटी डेवलप्ड का हात जरूर होता है , आपकी अगर पर्सनालिटी अच्छी होगी तो आपका दुसरो के आगे प्रस्तुत होने का तरीका और विश्वास उच्च रहता है जिससे की आप सामने वाले के आगे आपका प्रभाव अलग डालने की वजह से आप 100 लोगो में आपकी बोल-चाल, की वजह से अलग बन जाते है , पर्सनालिटी डेवलप्ड के लिए क्या करे तो सबसे पहले आप आपकी बॉडी को फिट रखने की कोशिश करे और आने वाली हर एक चुनौती को एक चांस के रूप में स्वीकार करिये , अच्छी किताबे पढ़िए जो भी आपके नजर में आदर्श है , जो भी आपके लिए अग्रणी है उनकी शिक्षा उनके विचार आपके सामने रखिये हमेशा सच के साथ चलने कोशिश करिए कभी भी झूट मत बोलिए अच्छे विचारो को आपका आदर्श रखे इससे आपकी पर्सनालिटी डेवलप्ड होने में बहुत ज्यादा मदत मिलेगी, और आपको आत्मविश्वास से आगे बढ़ने की प्रेरणा , ताकद मिलेगी जिससे आपके जल्द सक्सेस होने के चान्सेस है , इतना बड़ा महत्व पर्सनालिटी डेवलप्ड का हमारे आपके जीवन में जरुरी है ।

पर्सनालिटी एक तरह आपका सामने वाले पे पड़ने वाला प्रभाव दिखाता है, की वह आपको किस लेवल का समजेगा । आपकी पर्सनालिटी से ही आपकी समाज कीमत लगाईं जाती है , आपके हाव भाव कैसे है, आपके सम्पूर्ण शरीर बॉडी लैंग्वेज आपकी रहन सहन , आपके कपडे आपके बोलने का सही तरीका आपकी हेयर स्टाइल इन सभी चीजों का इसमें एक बहुत ही बड़ा रोल आपके पर्सनालिटी में होता है आप सामने वालो को तभी आपके ऊपर अट्रैक्ट या फिर प्रभाव पड़ेगा जब आपको पर्सनालिटी उच्च लेवल की होगी , इसमें आपकी दिमाग की भी और आपके आत्मविश्वास की भी बहुत ही ज्यादा आपको जरुरत होगी क्योकि आपको अगर सामने वाले पर आपका प्रभाव या फिर सो लोगो में इम्प्रैशन अलग बनाना है तो , आपको आपके खुदका विश्वास , यकीन खुद पर होना बहुत ज्यादा जरुरी है , इसलिए आपके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए आप रोज व्यायाम करे बॉडी को शेप में लाये , दुसरो से बात करते समय उनके नजरो नजर मिलके बात कीजिये , और जो भी आपसे बात कर रहे है उनकी पूरी बातो को शांत दिमाग से सुने यही आपके पर्सनालिटी को एक अच्छी दिशा में ले जाने का और बढ़ावा देने का योग्य उपाय है । 

(i)  हाइट बढ़ाने की सही उम्र क्या है?

तो 10 वी कक्षा पूरी करने के बाद आपकी हाइट बढ़ती है या नहीं यह सवाल आपके मन में जरूर आता होगा लेकिन मै आपको कुछ बाते ऐसी बताऊंगा की  आपकी 10 वी बाद तो हाइट बढ़ती ही है लेकिन बहुत धीमी गति से और आप सोचने में मजबूर हो जाते है की मेरी हाइट बढ़ेगी या नहीं तो मै आपको बताता हु की , आप जैसे 10 वी कक्षा पास हो जाते है या फिर पास करने वाले है तो आप हर सुबह दौड़ लगाना या फिर लंबे रूट पर सायकलिंग करना शुरू कर दीजिये इसके साथ ही आप योग भी कीजिये स्ट्रेचिंग का व्यायाम भी कीजिये जिससे की आपकी धीमी गति से बढ़ रही हाइट को बढ़ावा (चालना) मिलने में मदत होगी इसलिए सुबह का ताजी हवा में व्यायाम करना बहुत ही ज्यादा आपकी बॉडी पर पॉजिटिव असर दिखायेगा , और अगर आपका वजन ज्यादा होगा तो आपकी हाइट तेजी से ग्रो नहीं करेगी क्योकि हाइट बढ़ने के लिए आपका वजन कम होना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है तो हमने देखा की हम खुदमे कैसे बदलाव ला सकते है ।